Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति ने अरुंधति रॉय की टिप्पणी को बताया ‘नफरती भाषण’ का सटीक उदाहरण

Press Trust of India | October 8, 2025 | 03:39 PM IST | 1 min read

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कुलपति योगेश सिंह ने कहा, “यह नफरत फैलाने वाले भाषण की शुद्ध परिभाषा है और अरुंधति रॉय और सभी बुद्धिजीवियों को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।”

कुलपति ने विधि संकाय में आयोजित ‘भारत में घृणास्पद भाषण और चुनावी राजनीति’ विषय पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट/डीयू)
कुलपति ने विधि संकाय में आयोजित ‘भारत में घृणास्पद भाषण और चुनावी राजनीति’ विषय पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट/डीयू)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के कुलपति योगेश सिंह ने लेखिका अरुंधति रॉय की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी ‘‘नफरत फैलाने वाले भाषण का सटीक उदाहरण’’ है। कुलपति ने विश्वविद्यालय के विधि संकाय में आयोजित ‘भारत में घृणास्पद भाषण और चुनावी राजनीति’ विषय पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

अरुंधति रॉय के एक पुराने वीडियो का हवाला देते हुए सिंह ने रॉय के शब्द दोहराए कि, ‘‘भारत देश, जिस क्षण वह एक संप्रभु राष्ट्र बना, जिस क्षण उसने उपनिवेशवाद की जंजीरों को तोड़ा, उसी पल वह स्वयं एक औपनिवेशिक राष्ट्र बन गया - और 1947 से अब तक उसने कश्मीर, मणिपुर, नगालैंड, तेलंगाना, पंजाब, गोवा और हैदराबाद में युद्ध छेड़े हैं। यदि आप गौर करें तो यह एक ऐसा राज्य प्रतीत होता है जो लगातार, और सैन्य रूप से, युद्ध की स्थिति में रहा है।”

Also readडीयू ने कार्यक्रमों में गुलदस्ते, स्मृति चिह्न दिए जाने पर लगाई रोक; अंगवस्त्रम, फलों की टोकरी की अनुमति दी

कुलपति योगेश सिंह ने रॉय के हवाले से कहा, ‘‘अपने ही लोगों के खिलाफ सेना तैनात करना, पाकिस्तान ने अपने नागरिकों के खिलाफ उस तरह सेना नहीं उतारी, जैसी लोकतांत्रिक भारत ने की है। अगर आप देखें कि भारत ने किन-किन समुदायों से लड़ाई लड़ी, तो पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में वे आदिवासी थे; कश्मीर में मुसलमान; तेलंगाना में आदिवासी; हैदराबाद में मुसलमान; गोवा में ईसाई; और पंजाब में सिख। इस तरह आप देख सकते हैं कि यह तथाकथित ‘उच्च जाति हिंदू राष्ट्र’ लगातार अपने ही लोगों से युद्ध की स्थिति में रहा है।”

दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर योगेश सिंह ने इसे नफरत फैलाने वाला भाषण बताया। कुलपति ने कहा, “यह नफरत फैलाने वाले भाषण की शुद्ध परिभाषा है और अरुंधति रॉय और सभी बुद्धिजीवियों को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।” वहीं, अरुंधति रॉय से डीयू कुलपति के बयान पर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो सका है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications