प्रदूषण की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों के तहत दिल्ली सरकार ने स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का आदेश दिया है।
Santosh Kumar | November 19, 2024 | 08:31 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण 10वीं और 12वीं की फिजिकल क्लासेस को बंद करने का फैसला लिया गया है। सीएम आतिशी ने कहा कि अब ये क्लासेस भी ऑनलाइन पढ़ाई जाएंगी। दिल्ली में GRAP-4 लागू है, जिसके तहत पहले सिर्फ बाकी क्लासेस की फिजिकल क्लासेस ही बंद थीं। वहीं, अब बढ़ते प्रदूषण के कारण 10वीं और 12वीं की कक्षाएं भी ऑनलाइन चलाने का निर्णय लिया गया है।
दिल्ली में रविवार (17 नवंबर) से GRAP का स्टेज-4 लागू हो गया। राजधानी में प्रदूषण का स्तर 'बेहद गंभीर' श्रेणी को पार कर गया है। इस संबंध में सीएम आतिशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर छात्रों के साथ यह जानकारी साझा की।
प्रदूषण की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों के तहत दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया है और ऑनलाइन कक्षाओं का आदेश दिया है। सोमवार (18 नवंबर) को प्रदूषण सबसे खराब स्तर पर दर्ज किया गया।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के द्वारका, मुंडका और नजफगढ़ जैसे कई इलाकों में दोपहर के समय अधिकतम एक्यूआई 500 दर्ज किया गया। राजधानी में धुंध की मोटी चादर के कारण लोगों को खुजली और आंखों से पानी आने की शिकायत हुई।
विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य जोखिमों पर चिंता व्यक्त की है। डॉक्टरों ने बाहरी गतिविधियों को सीमित करने, तरल पदार्थ लेने और एयर प्यूरीफायर का उपयोग करने की सलाह दी है। फेफड़े और हृदय रोगियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
गुरु तेग बहादुर अस्पताल में सामुदायिक चिकित्सा के रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. रजत शर्मा ने कहा कि प्रदूषण के इस स्तर पर एन95 मास्क पहनना ज़रूरी है। स्वस्थ व्यक्ति को भी सांस संबंधी बीमारियाँ और अन्य स्वास्थ्य समस्याएँ हो सकती हैं।
बता दें कि इससे पहले कल ही गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन (जीएसटीए) दिल्ली ने सीएम से शिक्षकों और छात्रों को घर से काम करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। पत्र में उन्होंने खतरनाक वायु गुणवत्ता पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी।
जीएसटीए ने लिखा है कि वायु प्रदूषण से छात्रों और शिक्षकों दोनों की जान को खतरा है। 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस जारी हैं। हम दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में वर्क-फ्रॉम-होम सिस्टम लागू करने का आग्रह करते हैं।
इनपुट-पीटीआई