Trusted Source Image

Delhi School News: द्वारका के प्राइवेट स्कूल पर फीस विवाद के चलते 31 छात्रों को प्रवेश करने से रोकने का आरोप

Santosh Kumar | May 14, 2025 | 07:26 AM IST | 2 mins read

अभिभावकों के समूह ने बयान में दावा किया कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण निजी स्कूल लगातार ऐसी मनमानी कर रहा है।

शिक्षा निदेशालय और स्थानीय अधिकारियों को लिखित शिकायतें दी गई हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
शिक्षा निदेशालय और स्थानीय अधिकारियों को लिखित शिकायतें दी गई हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका स्थित एक निजी स्कूल पर 31 छात्रों को फीस विवाद के कारण स्कूल में प्रवेश न करने देने का आरोप लगा है। अभिभावकों ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने समय पर फीस का भुगतान किया है, इसके बावजूद स्कूल ने उनके बच्चों को कक्षाओं में बैठने से रोक दिया।

अभिभावकों के समूह ने एक बयान में दावा किया कि अप्रैल 2025 की फीस के लिए चेक स्कूल को जमा किए गए थे, लेकिन स्कूल ने उन्हें बैंक में नहीं लगाया और इस कारण उन्होंने मई माह की फीस नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की।

Delhi School News: अधिकारियों को लिखित शिकायत दी गई

अभिभावकों ने सवाल उठाया कि जब चेक स्कूल के पास पड़े हैं, तो फिर फीस न भरने का हवाला देकर बच्चों को क्यों रोका गया? बयान में कहा गया, ‘‘ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। अभिभावक वर्षों से ऐसे दबाव का सामना कर रहे हैं।’’

छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि शिक्षा निदेशालय और स्थानीय अधिकारियों को लिखित शिकायत दी गई है। अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण स्कूल लगातार इस तरह की मनमानी कर रहा है।

Also readDelhi School News: दिल्ली कैबिनेट ने निजी और सरकारी स्कूलों में फीस विनियमित करने वाले विधेयक को दी मंजूरी

Delhi School Fees Row: स्कूल फीस अधिनियम को मंजूरी

हाल ही में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली मंत्रिमंडल ने सभी निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को विनियमित करने के लिए स्कूल फीस अधिनियम को मंजूरी दी गई। दिल्ली में बढ़ती फीस वृद्धि को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

इस फैसले की घोषणा करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "स्कूल प्रशासन की गतिविधियों के कारण बच्चों और उनके अभिभावकों में चिंता थी। हमने इसका गहन अध्ययन किया और उस संबंध में कदम उठाए।"

बता दें कि पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी की सरकार ने दिल्ली के 600 निजी स्कूलों का निरीक्षण किया और मनमानी फीस वृद्धि की कई शिकायतों के बाद 10 से अधिक स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

इनपुट-पीटीआई

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications