एनटीए ने 15 से 18 मई तक होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षाओं के लिए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर CUET UG 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
Abhay Pratap Singh | May 15, 2024 | 08:14 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आज यानी 15 मई को दिल्ली को छोड़कर भारत और विदेश के सभी केंद्रों पर सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर सीयूईटी यूजी नवीनतम हाल टिकट ले जाना अनिवार्य है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जारी नोटिस में बताया कि, “यदि किसी उम्मीदवार को वेब पोर्टल से नवीनतम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आती है, तो पहले से डाउनलोड किए गए सीयूईटी एडमिट कार्ड के साथ कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए और परीक्षा में शामिल होना चाहिए।”
सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट से एनटीए ने 14 मई की शाम को सीयूईटी यूजी लेटेस्ट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने की अपील की थी। बता दें कि, एनटीए ने 15 से 18 मई तक होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर CUET UG 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
एनटीए द्वारा 15 से 18 मई तक सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET 2024 परीक्षा केंद्रों की संख्या इस बार तीन गुना बढ़ा दी गई है। जिसके बाद अब एग्जाम सेंटर की संख्या 2,415 और परीक्षा शहरों की संख्या 380 हो गई है। सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम तीन शिफ्ट में आयोजित होगी।
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 में दिए गए विवरण जैसे नाम, हस्ताक्षर, फोटो, परीक्षा केंद्र, परीक्षा कोड सहित अन्य की जांच उम्मीदवार को सही से कर लेना चाहिए। CUET 2024 हाल टिकट में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उम्मीदवारों को तुरंत एनटीए के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए CUET एडमिट कार्ड 2024 एक अनिवार्य दस्तावेज है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के बिना CUET 2024 परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर CUET 2024 हाल टिकट के साथ एक सरकारी पहचान पत्र भी ले जाना चाहिए।