SWAYAM जनवरी 2024 हाल टिकट उम्मीदवार पंजीकृत ईमेल आईडी और जन्मतिथि की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | May 15, 2024 | 07:25 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं) जनवरी 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/swayam के माध्यम से SWAYAM जनवरी 2024 हाल टिकट देख सकते हैं।
स्वयं जनवरी 2024 परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकृत ईमेल आईडी/ आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं। NTA ने SWAYAM जनवरी एडमिट कार्ड 2024 में दिए गए दिशा निर्देशों को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान से पढ़ने की अपील की है।
SWAYAM जनवरी 2024 परीक्षा 18, 19, 26 और 27 मई को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। SWAYAM जनवरी सेमेस्टर परीक्षा कंप्यूटर आधारित और हाइब्रिड (पेपर-पेंसिल और सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है। स्वयं परीक्षा 456 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित होगी।
एनटीए ने जारी नोटिस में कहा कि, स्वयं जनवरी एडमिट कार्ड 2024 डाक से नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए किसी भी फील्ड में बदलाव नहीं करना चाहिए। SWAYAM जनवरी 2024 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या होने या एडमिट कार्ड में दिए गए विवरण में गड़बड़ी होने पर उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, मेल आईडी swayam@nta.ac.in के माध्यम से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से कैंडिडेट संपर्क कर सकते हैं।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार आसानी से स्वयं जनवरी 2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर कहा है कि रसायन विज्ञान-306, जीव विज्ञान-304, अंग्रेजी-101 और सामान्य परीक्षा-501 जो पहले 15 मई 2024 को निर्धारित की गई थी, अब दिल्ली के छात्रों के लिए 29 मई 2024 को आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar