CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 15 मई की परीक्षा स्थगित; दिल्ली के छात्रों के लिए नई तारीख का ऐलान

जारी अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षा तय शेड्यूल के मुताबिक 15 मई को दिल्ली को छोड़कर भारत और विदेश के सभी केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

सीयूईटी यूजी की स्थगित परीक्षा के लिए दोबारा एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। (इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | May 14, 2024 | 09:48 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपरिहार्य कारणों से 15 मई को दिल्ली में आयोजित होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की है। एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर कहा है कि रसायन विज्ञान-306, जीव विज्ञान-304, अंग्रेजी-101 और सामान्य परीक्षा-501 जो पहले 15 मई 2024 को निर्धारित की गई थी, अब दिल्ली के छात्रों के लिए 29 मई 2024 को आयोजित की जाएगी।

CUET UG 2024 परीक्षा कल यानी 15 मई को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। हालांकि, एनटीए ने आधिकारिक घोषणा में कहा है कि दिल्ली के छात्रों के लिए स्थगित परीक्षा के एडमिट कार्ड दोबारा जारी किए जाएंगे। एनटीए का दावा है कि इस स्थगन के पीछे का कारण मौजूदा लोकसभा चुनाव है।

Background wave

जारी अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षा तय शेड्यूल के मुताबिक 15 मई को दिल्ली को छोड़कर भारत और विदेश के सभी केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा केवल दिल्ली केंद्रों के लिए पुनर्निर्धारित की गई है। बाकी सभी तारीखों पर दिल्ली में परीक्षाएं तय शेड्यूल के मुताबिक होंगी।

Also readCUET UG Exam 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा कल से शुरू, जानें परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस

CUET UG Exam Postponed: शेष केंद्रों पर परीक्षा शेड्यूल के अनुसार

एनटीए ने स्पष्ट किया कि सीयूईटी 2024 परीक्षा गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा सहित देश भर के अन्य सभी शहरों के उम्मीदवारों के साथ-साथ विदेशों में परीक्षा केंद्रों के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, दिल्ली सहित सभी परीक्षा केंद्रों पर 16, 17 और 18 मई को होने वाली आगे की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

CUET (UG)-2024 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार 011-40759000/ 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए एनटीए वेबसाइट www.nta.ac.in और exams.nta.ac.in/CUET-UG/ के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications