CUET UG 2025 Answer Key: सीयूईटी यूजी आंसर की चैलेंज विंडो कल होगी क्लोज, जानें प्रक्रिया, फीस, रिजल्ट डेट

Santosh Kumar | June 19, 2025 | 06:54 PM IST | 1 min read

सीयूईटी आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर आवेदन संख्या, पासवर्ड दर्ज करना होगा। परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित की गई।

सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर-की चैलेंज विंडो लिंक एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर एक्टिव है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: सीयूईटी यूजी 2025 प्रोविजनल आंसर-की विंडो कल यानी 20 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा बंद कर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों को लगता है कि सीयूईटी यूजी 2025 आंसर-की में कोई त्रुटि है, वे कल रात 11 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर-की चैलेंज विंडो लिंक एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर एक्टिव है।

सीयूईटी आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹200 का गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क देना होगा। छात्रों को केवल उन सीयूईटी उत्तरों को चुनौती देनी चाहिए जो विश्वसनीय साबित हों और शुल्क का भुगतान करें।

सीयूईटी यूजी 2025 आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा। एनटीए ने यह परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित की।

CUET UG 2025 Result: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट कब आएगा?

सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर की 2025 की चुनौतियों की समीक्षा एनटीए के विशेषज्ञ पैनल द्वारा की जाएगी। यदि आपत्ति सही पाई जाती है, तो आंसर की को संशोधित किया जाएगा और ये परिवर्तन सभी उम्मीदवारों पर लागू होंगे।

सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 संभवतः जुलाई 2025 के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है। अभ्यर्थियों की आपत्तियों के समाधान के बाद एनटीए फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगी।

Also read NCET Result 2025: नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट exam.nta.ac.in पर जारी; 44,927 उम्मीदवार हुए थे शामिल

CUET UG Answer Key 2025: आपत्ति कैसे दर्ज करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सीयूईटी यूजी 2025 आंसर की पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • सीयूईटी यूजी 2025 आंसर की चैलेंज लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवश्यक विवरण दर्ज करके सबमिट करें।
  • सीयूईटी यूजी 2025 आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • आंसर की डाउनलोड करें यदि विसंगति है तो आपत्ति दर्ज करें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]