CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा 29 मई के लिए सिलचर, दिल्ली केंद्रों के एडमिट कार्ड आज रात जारी होंगे

Abhay Pratap Singh | May 24, 2024 | 08:13 PM IST | 2 mins read

CUET UG 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जारी किए जाएंगे।

सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 29 मई को पेन एवं पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 29 मई को पेन एवं पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: सिलचर और दिल्ली केंद्रों के उम्मीदवारों के लिए 29 मई को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 परीक्षा के लिए सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 आज रात को जारी किया जाएगा। यूजीसी अध्यक्ष ममीडाला जगदीश कुमार ने मामले की जानकारी दी है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने सोशल साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि, “29 मई 2024 को पेन और पेपर (ओएमआर) मोड में आयोजित होने वाले टेस्ट पेपर के लिए, एनटीए आज रात या कल संबंधित उम्मीदवारों के लिए नए एडमिट कार्ड जारी करेगा।”

दिल्ली केंद्र के उम्मीदवारों के लिए CUET UG 2024 15 मई की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। जो अब 29 मई को आयोजित की जाएगी। हाल ही में, कानपुर (यूपी) में भी सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 में गलत प्रश्नपत्र वितरण का मामला सामने आया था। जिसके बाद, प्रभावित छात्रों की परीक्षा दोबारा 29 मई को कराने की बात कही थी।

Also readCUET UG 2024: सीयूईटी यूजी एग्जाम में कानपुर में छात्रों को मिला गलत प्रश्नपत्र, दोबारा 29 मई को होगी परीक्षा

CUET UG 2024 29 मई की परीक्षा अब पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी 24 मई की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू द्वारा NTA को बराक घाटी में CUET परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने के अनुरोध पर लिखे गए पत्र के जवाब में लिया गया।

नेशनल टेस्ट एजेंसी ने हाल ही में पर्यावरण अध्ययन (307) और बंगाली (104) विषयों के लिए सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा स्थगित कर दी है, जो सिलचर (असम) के केंद्रों में 24 मई को आयोजित होने वाली थी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, सिलचर केंद्र के उम्मीदवारों के लिए CUET UG परीक्षा अब 29 मई को होगी।

नोटिस में बताया गया कि, जिन उम्मीदवारों ने CUET UG 2024 सिलचर परीक्षा केंद्र का चयन किया था, लेकिन उन्हें सिलचर के बाहर सीयूईटी यूजी परीक्षा केंद्र आवंटित किया था, वे छात्र सीयूईटी यूजी 29 मई की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। CUET एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जारी किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications