Abhay Pratap Singh | March 13, 2024 | 05:40 PM IST | 1 min read
CUET PG 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 17 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। सीयूईटी पीजी एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर सीयूईटी पीजी हाल टिकट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 17 मार्च को तीन शिफ्ट में सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पीजी 2024 एग्जाम पहली पाली में सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी पाली में दोपहर 12:45 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4:30 बजे से 6:15 बजे तक होगी।
सीयूईटी पीजी 2024 एग्जाम सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) मोड में आयोजित की जाएगी। 75 प्रश्नों के लिए पेपर कुल 300 अंकों का होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में किया जाएगा।
सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा 17 मार्च के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
सीयूईटी पीजी 2024 एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र में एक सरकारी पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी आदि ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर उम्मीदवारों को सुधार के लिए परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करना होगा।