CUET PG Application Form 2026: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 25 जनवरी तक जमा करें शुल्क

Abhay Pratap Singh | January 23, 2026 | 06:50 AM IST | 1 min read

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में अभ्यर्थी 28 जनवरी से 30 जनवरी तक आवश्यक बदलाव कर सकते हैं।

सीयूईटी पीजी परीक्षा 2026 कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी पीजी (CUET PG) 2026 के लिए पंजीकरण विंडो आज बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर जाकर अंतिम तिथि 23 जनवरी को रात 11:50 बजे तक सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदकों को शुल्क भुगतान के लिए 25 जनवरी तक का समय दिया गया है। सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म में 2026 अभ्यर्थी 28 जनवरी से 30 जनवरी तक आवश्यक बदलाव कर सकते हैं। समय सीमा के बाद सीयूईटी पीजी 2026 आवेदन में सुधार के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

एनटीए ने सूचना में कहा कि सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन करने में कठिनाई होने पर कैंडिडेट 011 - 40759000/011 - 69227700 पर या helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा एजेंसी द्वारा कॉमन यूनिविर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पीजी 2026 का आयोजन मार्च महीने में किए जाने की संभावना है।

सीयूईटी पीजी 2026 आवेदन के समय उम्मीदवार अपने स्थायी या वर्तमान निवास वाले राज्य के भीतर अधिकतम चार परीक्षा शहरों का चयन कर सकते हैं। शैक्षणिक मानदंड सहित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also read AIMA MAT February 2026: एआईएमए मैट फरवरी रजिस्ट्रेशन mat.aima.in पर शुरू, आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि जानें

सीयूईटी पीजी परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक प्रश्नपत्र की अवधि 90 मिनट होगी। प्रत्येक प्रश्न पत्र में 75 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

CUET PG 2026 Registration Fees: आवेदन शुल्क

नीचे सारणी में कैंडिडेट सीयूईटी पीजी 2026 रजिस्ट्रेशन फीस जांच सकते हैं:

कैटेगरी दो टेस्ट पेपर के लिए फीस एक टेस्ट पेपर के लिए फीस
जनरल 1400 700
जनरल-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी एनसीएल 1200 600
एससी/ एसटी/ थर्ड जेंडर 1100 600
पीडब्ल्यूडी 1000 600
भारत के बाद के कैंडिडेट 7000 3500
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]