CUET 2024 Paper Leak: कानपुर में सीयूईटी पेपर लीक से आक्रोशित छात्रों को कराया गया शांत; दोबारा होगी परीक्षा
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि हिंदी मीडियम के छात्रों को अंग्रेजी और अंग्रेजी के छात्रों को हिंदी का पेपर दिया गया था। अभ्यर्थियों के विरोध को लेकर एनटीए से बातचीत की गई है। एनटीए ने प्रभावित छात्रों की परीक्षा रद्द करने को कहा है।
Santosh Kumar | May 16, 2024 | 06:10 PM IST
नई दिल्ली: सीयूईटी यूजी पेपर लीक 2024 मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर में नाराज छात्रों को आखिरकार स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद शांत करा लिया गया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एनटीए कानपुर के अभ्यर्थियों के लिए 15 मई की परीक्षा दोबारा आयोजित करेगा। परीक्षा तिथि से संबंधित जानकारी जल्द ही एनटीए द्वारा साझा की जाएगी। बता दें कि कल यानी 15 मई को दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान कानपुर के महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज से कथित पेपर लीक का मामला सामने आया था।
दरअसल, महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज में सीयूईटी परीक्षा दे रहे कुछ छात्रों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही कॉलेज परिसर में हंगामा शुरू हो गया। आक्रोशित छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पथराव शुरू कर दिया। छात्रों ने खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिए, हालात बिगड़ते देख कॉलेज प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने कहा, "हिंदी मीडियम के छात्रों को अंग्रेजी और अंग्रेजी के छात्रों को हिंदी का पेपर दिया गया था। अभ्यर्थियों के विरोध को लेकर एनटीए से बातचीत की गई है। एनटीए ने प्रभावित छात्रों की परीक्षा रद्द करने को कहा है।"
विजय ढुल ने आगे बताया कि 15 मई शिफ्ट 2 बी परीक्षा शाम 5 बजे से 6 बजे तक ऑफ़लाइन आयोजित की गई थी। हालांकि, परीक्षा खत्म होने के बाद भी कई छात्र अलग-अलग कमरों में बैठे दिखे। इस असामान्य परिदृश्य ने छात्रों के बीच संदेह पैदा कर दिया, जिससे उनका विरोध शुरू हो गया।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी ने कहा कि सभी छात्रों को समझाकर भेज दिया गया है। पेपर लीक मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल पेपर लीक का कोई सबूत सामने नहीं आया है, बाकी जांच जारी है।
सीयूईटी यूजी 2024 का पहला दिन दिल्ली के 258 केंद्रों को छोड़कर पूरे देश में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य परीक्षा के लिए आयोजित किया गया था। सीयूईटी यूजी परीक्षा के पहले दिन 75% से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई।
अगली खबर
]CUET UG Exam 2024 Live: सीयूईटी यूजी 2024 मई 17 एग्जाम एनालिसिस, आंसर की, गाइडलाइंस, ड्रेस कोड जानें
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए वेबसाइट पर अपने पंजीकृत लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। इस साल, कुल 13.48 लाख उम्मीदवारों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 के लिए पंजीकरण कराया है।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक