सीटेट परीक्षा 2024 का आयोजन 7 जुलाई (रविवार) को दो पेपरों के लिए किया जाएगा। सीटेट परीक्षा ढाई घंटे की अवधि के लिए आयोजित होगी।
Abhay Pratap Singh | April 7, 2024 | 05:17 PM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कल यानी 8 अप्रैल को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (सीटेट 2024) के लिए आवेदन सुधार विंडो खोली जाएगी। सीटेट आवेदन फॉर्म में दी गई गलत जानकारी को सही करने के लिए उम्मीदवार 12 अप्रैल तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
सीटेट आवेदन पत्र भरने वाले कैंडिडेट के लिए सीटेट एप्लीकेशन करेक्शन विंडो लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर एक्टिव की जाएगी। सीबीएसई सीटेट 2024 परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को करेगा। सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी।
सीटेट आवेदन सुधार विंडो ओपन होने पर आवेदक का नाम, माता-पिता का नाम, जेंडर, राष्ट्रीयता, जन्म तिथि, कैटेगरी, सब-कैटेगरी (दिव्यांग श्रेणी) और पता में बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को मोबाइल नंबर, एग्जाम सेंटर, एजुकेशन डिटेल समेत अन्य जानकारी में बदलाव का ऑप्शन दिया जाएगा।
सीटेट परीक्षा दो पेपरों (पेपर-1 और पेपर-2) के लिए आयोजित होगी। प्रत्येक पेपर ढाई घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग वर्ग (पीडब्ल्यूडी) के उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सीटेट 2024 परीक्षा देश भर के 136 शहरों और 20 भाषाओं में आयोजित होगी।
सीटेट पेपर-1 का आयोजन कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए किया जाता है, जबकि सीटेट पेपर-2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। इसके अलावा रिजर्व कैटेगरी के लिए उत्तीर्ण योग्यता अंक 55% है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं: