BHU Nursing Officer Admit Card 2024: बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड जारी, 12 अप्रैल को होगी परीक्षा

काशी हिंदू विश्वविद्यालय नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2024 (मेल और फीमेल) डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर (मेल & फीमेल) हाल टिकट 2024 bhu.ntaonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर (मेल & फीमेल) हाल टिकट 2024 bhu.ntaonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 7, 2024 | 03:48 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने आज यानी 7 अप्रैल को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय नर्सिंग ऑफिसर (मेल एंड फीमेल) भर्ती परीक्षा 2024 (बीएचयू एनओ 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://bhu.ntaonline.in/ पर जाकर हाल टिकट देख सकते हैं।

बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर हाल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ईमेल आईडी और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। एनटीए द्वारा बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 परीक्षा 12 मार्च को शाम 4 बजे से 5 बजे तक एक घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

एनटीए द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि उम्मीदवार को बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर प्रवेश पत्र 2024 में किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए। एडमिट कार्ड में विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान में किसी भी तरह की छेड़छाड़ पर उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Also readBHU Nursing Officer Exam Schedule: बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा का शेड्यूल bhu.ac.in पर जारी

इस भर्ती अभियान के तहत बीएचयू में कुल 221 रिक्तियों पर नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर पद पर चयन के लिए रिटेन एग्जाम, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

BHU Nursing Officer Hall Ticket 2024: डाउनलोड करें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://bhu.ntaonline.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर, Nursing Officer BHU 2024 Download Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे इमेल आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद Post Applied पर जाकर मेल या फीमेल सेक्शन को सिलेक्ट करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी नर्सिंग ऑफिसर 2024 (मेल-फीमेल) एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर उम्मीदवार एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर या ईमेल आईडी bhu2024@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications