बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 का परीक्षा कार्यक्रम देखने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाना होगा।
Saurabh Pandey | March 26, 2024 | 06:04 PM IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bh.ac.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा के माध्यम से 221 रिक्तियों को भरा जाएगा।
एनटीए की तरफ से जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024 कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में 12 अप्रैल 2024 को देशभर के 40 शहरों आयोजित की जाएगी। 28 मार्च को एनटीए परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करेगा। BHU Nursing Officer Recruitment 2024 एडमिट कार्ड 9 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024 बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) आधारित होगी। पार्ट A में टेक्निकल विषय (नर्सिंग) होगा। इसमें 30 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा और कुल मिलाकर 120 अंक होंगे। जबकि पार्ट B जनरल एप्टीट्यूड एंड अवेयरनेस पर आधारित होगा। इसमें 20 प्रश्न होंगे, जिसके लिए 80 अंक दिए जाएंगे।
बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर आवेदन पत्र 2024 की जांच के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। बीएचयू नर्सिंग ऑफिसर चयन प्रक्रिया 2024 इस प्रकार है-