बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के तीन संस्थानों में नए निदेशकों की नियुक्तियां बीएचयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने की है।
Abhay Pratap Singh | February 13, 2024 | 08:49 PM IST
नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने अपने तीन संस्थानों में एक-एक डायरेक्टर की नियुक्ति की है। संस्थान ने बताया कि इन निदेशकों की नियुक्ति 5 साल की अवधि के लिए की गई है। हालांकि, 5 वर्षीय कार्यकाल पूरा होने से पहले यदि कोई डायरेक्टर सेवानिवृत्ति होता है, तो उसका कार्यकाल वहीं पर समाप्त हो जाएगा।
बीएचयू के तीन संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायरमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज हैं, जिनमें नए निदेशकों की नियुक्तियां की गई है। इन सभी निदेशकों की नियुक्ति बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन द्वारा की गई।
कुलपति जैन ने भौतिकी विभाग के प्रोफेसर संजय कुमार को इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, प्रोफेसर एएस रघुबंशी को इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायरमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट का निदेशक नियुक्त किया है। वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक के रूप में प्रोफेसर आशीष बाजापी की नियुक्ति हुई है।
विज्ञान निदेशक के रूप में प्रोफेसर अनिल कुमार त्रिपाठी का कार्यकाल 31 जनवरी 2024 को पूरा हो गया था। जबकि आईईएसडी के निदेशक के रूप में प्रोफेसर एएस रघुबंशी और इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक के रूप में प्रोफेसर एसके दुबे का कार्यकाल नवंबर 2023 में समाप्त हो गया था।
प्रोफेसर संजय कुमार वर्तमान में भौतिकी विभाग के एचओडी (प्रमुख) होने के साथ-साथ IOE-BHU के समन्वयक भी हैं। वहीं, प्रोफेसर आशीष बाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में सीनियर फैकल्टी मेंबर हैं। इसके अलावा, प्रोफेसर रघुबंशी तीसरी बार निदेशक आईईएसडी का कार्यभार संभालेंगे।
एसएससी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि परीक्षा की सूचना के पैरा-12.5 के प्रावधानों के अनुसार, एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को परिणाम की प्रक्रिया के लिए पेपर- 1 और पेपर-2 में अनंतिम रूप से बोनस अंक दिए गए हैं।
Abhay Pratap Singh