सीएसआईआर नेट जून परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार अब 29 मई से 31 मई तक आवेदन पत्र में वांछित सुधार कर सकते हैं।
Santosh Kumar | May 27, 2024 | 02:05 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीएसआईआर नेट जून परीक्षा 2024 के लिए विस्तारित आवेदन विंडो आज यानी 27 मई को बंद कर दी जाएगी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.ntaonline.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। सीएसआईआर नेट जून 2024 परीक्षा 25, 26 और 27 जून को आयोजित की जाएगी।
सीएसआईआर नेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए हर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए फीस 1150 रुपये, ओबीसी के लिए 600 रुपये जबकि एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 325 रुपये चुकाने होंगे। बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है।
सीएसआईआर नेट जून परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार अब 29 मई से 31 मई तक आवेदन पत्र में वांछित सुधार कर सकते हैं। एनटीए द्वारा पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक, सीएसआईआर नेट जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 21 मई तक थी।
उम्मीदवार सीएसआईआर नेट ऑनलाइन फॉर्म 2024 के निम्नलिखित विवरणों में सुधार कर सकते हैं। जैसे- उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, शैक्षिक विवरण, उम्मीदवार का पता, लिंग, जन्म तिथि, श्रेणी, राष्ट्रीयता, पद, चुने गए विषय आदि शामिल है।
Also readUGC NET June 2024: यूजीसी नेट एग्जाम ओएमआर आधारित; 16 जून नहीं इस तारीख को होगी परीक्षा, जानें डिटेल
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 जून परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं-
CSIR UGC NET 2024 Exam कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 में 2 पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर की अवधि 180 मिनट है। प्रत्येक पेपर में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी है।
आवेदन के संबंध में किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या csirnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।