COMEDK UGET 2025: कॉमेडके यूजीईटी रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी, 24 मार्च तक करें आवेदन, जानें परीक्षा तिथि

Santosh Kumar | March 21, 2025 | 01:18 PM IST | 1 min read

कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के कंसोर्टियम ने स्पष्ट किया है कि यूजीईटी 2025 के लिए आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।

कॉमेडके यूजीईटी 2025 के लिए पंजीकरण करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाना होगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (कॉमेडके) ने अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (यूजीईटी) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है। योग्य उम्मीदवार अब 24 मार्च सुबह 11 बजे तक कॉमेडके यूजीईटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। कॉमेडके यूजीईटी 2025 के लिए पंजीकरण करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाना होगा।

सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को कॉमेडके यूजीईटी 2025 के लिए 1950 रुपये + सुविधा शुल्क देना होगा। अगर उम्मीदवार कॉमेडके यूजीईटी के दोनों प्रोग्राम के लिए आवेदन करते हैं, तो शुल्क 3200 रुपये + सुविधा शुल्क होगा।

COMEDK UGET 2025 Exam Date: कॉमेडके यूजीईटी परीक्षा तिथि

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक ने स्पष्ट किया है कि अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। यह आखिरी मौका है।

कॉमेडके यूजीईटी 2025 परीक्षा 10 मई को आयोजित की जाएगी। आवेदन के दौरान, उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण और एसएसएलसी मार्कशीट जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

Also read JEE Main 2025 City Intimation Slip: जेईई मेन सेशन 2 सिटी स्लिप jeemain.nta.nic.in पर जारी, 2 अप्रैल से एग्जाम

COMEDK 2025 Exam Pattern: करेक्शन विंडो डेट, परीक्षा पैटर्न

कॉमेडके 2025 फॉर्म सुधार सुविधा 11 से 14 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी। उम्मीदवार अपनी फोटो, हस्ताक्षर, श्रेणी और शैक्षणिक विवरण सही कर सकते हैं, लेकिन नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और परीक्षा शहर नहीं बदल पाएंगे।

कॉमेडके यूजीईटी 2025 एडमिट कार्ड 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। कॉमेडके यूजीईटी 2025 परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसमें कुल 180 प्रश्न होंगे, जिन्हें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के 3 खंडों में विभाजित किया जाएगा।

सभी खंडों का भार समान होगा। परीक्षा कुल 180 अंकों की होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और गलत उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। कॉमेडके 2025 का परिणाम 24 मई को जारी किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]