CLAT 2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए अधिसूचना 7 जुलाई को consortiumofnlus.ac.in पर होगी जारी
Abhay Pratap Singh | June 30, 2024 | 05:06 PM IST | 2 mins read
यूजी और पीजी लॉ प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।
नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने अपनी वेबसाइट पर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 (CLAT 2025) के लिए अधिसूचना 7 जुलाई को जारी करने की घोषणा की है। आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर सीएलएटी 2025 नोटिफिकेशन देख सकेंगे।
CLAT 2025 परीक्षा 22 NLUs और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले यूजी और पीजी लॉ कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होगी। इससे पहले, मई में कंसोर्टियम ने CLAT 2025 परीक्षा की तिथि 1 दिसंबर 2024 तय की थी। लॉ प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कंसोर्टियम ने आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा कि, “CLAT 2025 का विज्ञापन 7 जुलाई 2024 को प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जारी किया जाएगा। नोटिस consortiumofnlus.ac.in पर जारी होगा।” CLAT अधिसूचना 2025 में परीक्षा तिथि, पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना, आरक्षण नीति, परीक्षा शहर, परीक्षा शुल्क सहित अन्य विवरण शामिल होंगे।
सीएलएटी 2025 के लिए आवेदन करने वाले एससी/ एसटी और बीपीएल वर्ग के आवेदकों को 3,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, सामान्य/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी/ एनआरआई/ पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति) और ओसीआई (भारत के विदेशी नागरिक) श्रेणी के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के रूप में 4,000 रुपये लिया जाएगा।
Common Law Admission Test 2025 Notification: शैक्षणिक योग्यता
यूजी और पीजी लॉ कार्यक्रम में प्रवेश के लिए कैंडिडेट नीचे शैक्षणिक योग्यता देख सकते हैं:
CLAT UG - सीएलएटी यूजी परीक्षा के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45% अंकों के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों ने न्यूनतम 40% अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की हो।
CLAT PG - सीएलएटी पीजी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों (एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 45%) के साथ एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
अगली खबर
]NEET Re-exam Final Answer Key 2024: नीट यूजी री-एग्जाम अंतिम उत्तर कुंजी exams.nta.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें
नीट यूजी री-एग्जाम में 1,563 अभ्यर्थियों को उपस्थित होना था, जिनमें से 750 अभ्यर्थियों ने देश भर के सात शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर दोबारा आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
Abhay Pratap Singh | 2 mins readविशेष समाचार
]- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा