CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें

भारत में टॉप नॉन-एनएलयू (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) लॉ कॉलेजों में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड आमतौर पर अलग-अलग होती है।

क्लैट 2025 परीक्षा 1 दिसंबर, 2024 को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) द्वारा आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपित)
क्लैट 2025 परीक्षा 1 दिसंबर, 2024 को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) द्वारा आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपित)

Abhay Pratap Singh | November 27, 2024 | 04:30 PM IST

नई दिल्ली: लॉ प्रोग्राम (विधि कार्यक्रम) में प्रवेश के लिए प्रत्येक वर्ष CLAT, LSAT, AIBE, DUET जैसी कई प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। इन परीक्षाओं में प्राप्त स्कोर के माध्यम से छात्रों को लॉ प्रोग्रामों में दाखिला दिया जाता है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) भारत के शीर्ष लॉ कॉलेजों में शामिल है। हालांकि, एनएलयू के अलावा भी भारत में कई ऐसे लॉ कॉलेज हैं, जिनमें दाखिला लेना छात्रों का सपना होता है। उम्मीदवार नीचे भारत के शीर्ष 10 नॉन-एनएलयू लॉ कॉलेजों की जांच कर सकते हैं।

Top 10 Law Colleges in India: भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज

1) एनयूजेएस कोलकाता (NUJS Kolkata) -

एनयूजेएस कोलकाता के पाठ्यक्रमों में बीए एलएलबी ऑनर्स, एलएलएम, एमएससी फोरेंसिक साइंस, एमफिल लॉ, पीएचडी लॉ और एलएलडी कार्यक्रम शामिल हैं। यूजी और पीजी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को CLAT परीक्षा देनी चाहिए। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों और योग्यता परीक्षा में मेरिट अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाता है। एनयूजेएस कोलकाता में प्रवेश के लिए औसत शुल्क 15.52 लाख रुपये और औसत वार्षिक पैकेज 16 लाख रुपये है।

2) जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली (JMI New Delhi) -

जामिया मिलिया इस्लामिया स्नातक स्तर पर लॉ में BA LLB और स्नातकोत्तर स्तर पर LLM पाठ्यक्रम पेश करता है। इसके अलावा, जामिया मिलिया इस्लामिया पीएचडी पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है। जेएमआई प्रवेश परीक्षा सहित अन्य एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाता है। एलएलएम के लिए न्यूनतम 50% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ एलएलबी की डिग्री भी होनी चाहिए। जेएमआई नई दिल्ली में एडमिशन के लिए औसत शुल्क 2.02 लाख रुपये और औसत वार्षिक प्लेसमेंट पैकेट 6 लाख रुपये है।

3) सिम्बायोसिस लॉ स्कूल पुणे (SLS Pune) -

एसएलएस पुणे द्वारा पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा, एलएलबी, बीए एलएलबी ऑनर्स, बीबीए एलएलबी ऑनर्स, एलएलएम और पीएचडी शामिल हैं। सिम्बायोसिस लॉ स्कूल पुणे के पाठ्यक्रमों की अवधि 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक होती है। एसएलएस में SLAT (सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट), एआईएटी स्कोर के माध्यम से उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाता है। औसत शुल्क 7.20 लाख रुपये और औसत वार्षिक वेतन पैकेज 6.5 लाख रुपये है। कोर्स के अनुसार शुल्क अलग-अलग है।

Also readCLAT 2025: क्लैट 2025 एग्जाम 1 दिसंबर को होगा, अच्छा स्कोर करने के लिए जानें लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स

4) केआईआईटी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर (KIIT University, Bhubaneswar) -

केआईआईटी यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स (लॉ) में बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बीएससी एलएलबी और पीजी कोर्स (लॉ) में एलएलएम शामिल है। KIIT University की फीस यूजी, पीजी और डॉक्टरेट स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए 20,000 रुपये से लेकर 18,50,000 रुपये तक है। KIIT यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट 2023 के अनुसार, उच्चतम और औसत पैकेज क्रमशः 63 एलपीए और 6.50 LPA रहा।

5) जीजीएसआईपीयू, दिल्ली (GGSIPU Delhi) -

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU), दिल्ली स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रम प्रदान करता है। आईपी यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम पूर्णकालिक और ऑनलाइन अध्ययन मोड में उपलब्ध हैं। IPU के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए GGSIPU द्वारा आयोजित IPU CET प्रवेश परीक्षा में शामिल होना और उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। औसत शुल्क 4.47 लाख रुपये है। आईपीयू दिल्ली द्वारा यूजी छात्रों को दिया जाने वाला औसत पैकेज लगभग 8.00 लाख रुपये और पीजी छात्रों के लिए आईपी यूनिवर्सिटी का औसत पैकेज लगभग 6.75 लाख रुपये है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

6) मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर (Manipal University, Jaipur) -

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के लॉ पाठ्यक्रमों में बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, एलएलबी और एलएलएम शामिल है। प्रवेश के लिए छात्रों को विशेषज्ञता के चयन के अनुसार आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। पाठ्यक्रमों के अनुसार शुल्क प्रतिवर्ष 85,000 रुपये से 2,45,000 रुपये तक है। मणिपाल यूनिवर्सिटी का वार्षिक औसत वेतन पैकेज 8 लाख रुपये है। अधिक जानकारी के लिए एमयू जयपुर की वेबसाइट पर विजिट करें।

7) एसएएसटीआरए विश्वविद्यालय तंजावुर (SASTRA University Thanjavur) -

शानमुघा कला विज्ञान प्रौद्योगिकी अनुसंधान और अकादमी (SASTRA) तंजावुर एलएलबी पाठ्यक्रम पेश करता है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 अंकों के साथ संबंधित स्ट्रीम में कक्षा 10+2 उत्तीर्ण छात्र प्रवेश के लिए पात्र हैं। प्रवेश योग्यता परीक्षा या CLAT के माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। औसत शुल्क 6.33 लाख रुपये है। ASTRA यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट में यूजी 3-वर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए औसत वेतन पैकेज 3.50 लाख रुपये, यूजी 4-वर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए 7.60 लाख रुपये और यूजी 5-वर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए 4.60 लाख रुपये रहा।

Also readBITS Law School Admissions 2025: बिट्स लॉ स्कूल में बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी प्रोग्राम में प्रवेश शुरू

8) क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर (Christ University) -

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी को निजी स्वामित्व वाली डीम्ड यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है। क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर विभिन्न स्ट्रीम में डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट प्रोग्राम पेश करता है। 2023 की NIRF रिपोर्ट के अनुसार, यूजी कोर्स के लिए औसत वेतन 4.00 लाख रुपये से 5.00 लाख रुपये के बीच था, जबकि 1 साल और 2 साल के पीजी कोर्स का औसत वेतन क्रमशः 3.67 रुपये और 6.03 लाख रुपये था। क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए औसत शुल्क 7.96 लाख रुपये है।

9) आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, महोली (AIL Mohali) -

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ (AIL) मोहाली एक निजी संस्थान है। AIL मोहाली के पाठ्यक्रमों में BA LLB और LLM शामिल हैं और पाठ्यक्रमों की अवधि 1-5 वर्ष तक है। AIL मोहाली में प्रवेश योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों और संस्थान द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। एलएलएम में AILET के माध्यम से भी प्रवेश ले सकते हैं। बीए एलएलबी के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा में कम से कम 45% अंक प्राप्त करने चाहिए तथा एलएलएम के लिए बीए एलएलबी (5 वर्ष) या एलएलबी (3 वर्ष) में न्यूनतम 55% अंक हो। एलएलएम कोर्स की फीस 80,000 रुपये और बीए एलएलबी की फीस 8.05 लाख रुपये है।

10) भारतीय विधि संस्थान, नई दिल्ली (ILI New Delhi) -

आईएलआई नई दिल्ली में पेश किए जाने वाले शीर्ष पाठ्यक्रमों में लॉ स्ट्रीम में पीजीडी, एलएलएम और पीएचडी लॉ कार्यक्रम शामिल हैं। ILI नई दिल्ली एलएलएम पाठ्यक्रम की अवधि 1 वर्ष है। LLM की फीस 1,45,000 रुपये है जबकि PGD की फीस 32,000 रुपये है। औसत वेतन पैकेज 4.80 लाख रुपये वार्षिक है। पीजीडी के लिए स्नातक की डिग्री तथा सभी स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए लॉ स्नातकों/सीए/सीएमए/सीएस को 5% वेटेज दिया जाएगा। वहीं, एलएलएम के लिए एलएलबी डिग्री न्यूनतम 50% अंकों में हो। पीएचडी लॉ के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 55% अंकों में एलएलएम की डिग्री या पॉइंट स्केल पर समकक्ष ग्रेड होनी चाहिए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications