ICSE, ISC Improvement Result 2025: सीआईएससीई आईसीएसई, आईएससी इंप्रूवमेंट रिजल्ट results.cisce.org पर जारी

आईसीएसई सुधार परीक्षा 2025 1 से 14 जुलाई, 2025 के बीच आयोजित की गई थी, जबकि आईएससी सुधार 2025 परीक्षा 1 से 17 जुलाई, 2025 के बीच आयोजित की गई थी।

इस वर्ष जारी रिजल्ट के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आईसीएसई (कक्षा 10) में 99.09% उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | August 1, 2025 | 04:11 PM IST

नई दिल्ली : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई (कक्षा 10वीं), आईएससी (कक्षा 12वीं) इम्प्रूवमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे यूआईडी और इंडेक्स नंबर, का उपयोग करके अपना आईसीएसई, आईएससी इंप्रूवमेंट रिजल्ट देख सकते हैं।

छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से अपनी मार्कशीट और उत्तीर्णता प्रमाणपत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल सीआईएससीई इम्प्रूवमेंट 2025 के परिणामों को सत्यापित करने के लिए अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परिषद के करियर पोर्टल तक पहुंच सकते हैं।

आईसीएसई सुधार परीक्षा 2025 1 से 14 जुलाई, 2025 के बीच आयोजित की गई थी, जबकि आईएससी सुधार 2025 परीक्षा 1 से 17 जुलाई, 2025 के बीच आयोजित की गई थी।

ICSE, ISC 2025 improvement Results: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
  • अब संबंधित सुधार परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पाठ्यक्रम 10वीं या 12वीं चुनें।
  • अब अपना UID और इंडेक्स नंबर दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर परिणाम देखें और उसे डाउनलोड करें
  • ICSE, ISC 2025 improvement Results का प्रिंटआउट लें

Also read CISCE 10th, 12th Results 2025: सीआईएससीई 10वीं में 99.9, 12वीं में 99.2 फीसदी छात्रों ने पास की परीक्षा

ICSE, ISC Improvement Result 2025: मार्कशीट विवरण

  • अभ्यर्थी का नाम
  • रोल नंबर
  • स्कूल कोड
  • विषय-दर-विषय ग्रेड
  • कुल अर्जित अंक
  • परिणाम की स्थिति (उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण)
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]