CG Vyapam Sub Engineer Recruitment 2025: सीजी व्यापम सब इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, वेतन 112400 रुपये तक

Abhay Pratap Singh | November 27, 2025 | 10:33 AM IST | 2 mins read

छत्तीसगढ़ सब इंजीनियर भर्ती 2025 के तहत लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

सीजी व्यापम सब इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए डायरेक्ट आवेदन लिंक vyapamprofile.cgstate.gov.in/online है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
सीजी व्यापम सब इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए डायरेक्ट आवेदन लिंक vyapamprofile.cgstate.gov.in/online है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने अटल नगर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल/ लोक.स्वा.यां.) भर्ती परीक्षा (NRDC25) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 23 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

सीजी व्यापम सब इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री/ तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2026 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो। आरक्षित श्रेणी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ सब इंजीनियर आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 350 रुपये और ओबीसी के लिए 250 रुपये है। एससी/ एसटी/ दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा कुल 21 सब इंजीनियर के रिक्त पदों को भरा जाएगा।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सीजी व्यापम सब इंजीनियर नोटिफिकेशन 2025 की जांच कर सकते हैं।

Also readCG Vyapam Admit Card 2025: सीजी व्यापम हैंडपंप तकनीशियन एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 3 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी। परिवीक्षावधि के दौरान अभ्यर्थी का कार्य एवं आचरण संतोषजनक पाए जाने पर नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा परिवीक्षावधि की समाप्ति के बाद अभ्यर्थी को चयनित पद पर नियमित किया जा सकेगा।”

CG Vyapam Sub Engineer Vacancy 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे सारणी में कैंडिडेट सीजी व्यापम सब इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां जांच सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू26 नवंबर, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि23 दिसंबर, 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
त्रुटि सुधार24 से 26 दिसंबर, 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
परीक्षा की संभावित तिथि8 फरवरी, 2026 (रविवार)
परीक्षा का समयसुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक
सीजी व्यापम सब इंजीनियर एडमिट कार्ड2 फरवरी, 2026 (सोमवार)
परीक्षा केंद्र 2 संभागीय मुख्यालयबिलासपुर, रायपुर

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications