Santosh Kumar | November 27, 2025 | 09:39 AM IST | 2 mins read
पात्रता मानदंडों के अनुसार, उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जेईई मेंस 2026 सेशन 1 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध लिंक के जरिए आज रात 9 बजे तक रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। जेईई मेन स्कोर का इस्तेमाल एनआईटी, आईआईआईटी, जीएफटीआई जैसे इंस्टिट्यूट में बीई/बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए किया जाता है।
पात्रता मानदंडों के अनुसार, उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 2026 सत्र के लिए, 2024 या 2025 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
एनआईटी/आईआईटी/सीएफटीआई में एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी के लिए क्लास 12 में कम से कम 75% मार्क्स (एससी/एसटी के लिए 65%) जरूरी हैं। अटेम्प्ट्स की संख्या 3 साल में छह (हर साल दो सेशन) तक लिमिटेड है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र भर सकते हैं-
जेईई मेन करेक्शन विंडो 1 और 2 दिसंबर को एक्टिव रहेगी। जेईई एडमिट कार्ड जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में जारी किए जाएंगे। यह एग्जाम आईआईटी एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड का गेटवे भी है, जहां टॉप 2.5 लाख रैंकर्स क्वालिफाई करेंगे।
जेईई मेन सेशन 1 के रिज़ल्ट, पर्सेंटाइल स्कोर और रैंकिंग के साथ, 12 फरवरी, 2026 को घोषित किए जाएंगे। जेईई मेन एग्जाम में वर्चुअल कैलकुलेटर की इजाजत नहीं है। एनटीए ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया है।