BSEB Bihar DElED Result 2025: बिहार डीएलएड रिजल्ट, कटऑफ घोषित, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

Santosh Kumar | November 26, 2025 | 02:35 PM IST | 2 mins read

बीएसईबी बिहार डीएलएड स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि जैसी लॉगिन डिटेल्स की जरूरत होगी।

बिहार डीएलएड रिजल्ट से राज्य के 306 डीएलएड इंस्टिट्यूट की 30,800 सीटों पर एडमिशन मिलेगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार डीएलएड रिजल्ट से राज्य के 306 डीएलएड इंस्टिट्यूट की 30,800 सीटों पर एडमिशन मिलेगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बीएसईबी बिहार डीएलएड रिजल्ट में कैंडिडेट्स के लिए मेरिट स्टेटस, स्कोरकार्ड और कैटेगरी-वाइज कटऑफ मार्क्स शामिल हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsebdeled.com पर लॉग इन करके अपने रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार डीएलएड जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 का स्कोरकार्ड चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि जैसी लॉगिन डिटेल्स की जरूरत होगी। बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बिहार डीएलएड रिजल्ट की घोषणा की।

BSEB Bihar DElED Result 2025: पास प्रतिशत 79.01% रहा

कुल 3,23,313 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिनमें से 2,55,468 पास हुए। इस तरह पास प्रतिशत 79.01% रहा। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 35% अंक जरूरी हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30% अंक चाहिए।

पास हुए उम्मीदवारों में से 2,54,443 बिहार के हैं और 1,025 उम्मीदवार दूसरे राज्यों से हैं। एडमिशन रिजर्वेशन नियमों और मेरिट के आधार पर होगा। प्राइवेट टीचर एजुकेशन इंस्टिट्यूशन भी एडमिशन देते समय सरकारी गाइडलाइंस को फॉलो करेंगे।

राज्य में कुल 306 डीएलएड शिक्षण संस्थान हैं, जिसमें सरकारी संस्थानों की संख्या 60 तथा गैर सरकारी संस्थानों की संख्या 246 है। सरकारी संस्थानों में कुल सीटों की संख्या 9,100 तथा गैर सरकारी संस्थानों में सीटों की संख्या 21,700 है।

Also readUK DElEd Answer Key 2025: उत्तराखंड डीएलएड उत्तर कुंजी ukdeled.com पर जारी, 4 दिसंबर तक चैलैंज का मौका

Bihar DElED Result 2025: बिहार डीएलएड रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बीएसईबी बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर जाएं।
  • बिहार डीएलएड रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • उम्मीदवार स्कोरकार्ड में मार्क्स की जांच करें और डाउनलोड करें।

बीएसईबी बिहार डीएलएड 2025 स्कोरकार्ड में कैंडिडेट का नाम, एग्जाम की तारीख, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, बिहार डीएलएड एग्जाम में मिले मार्क्स, मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स और मिली रैंक जैसी डिटेल्स होती हैं।

बिहार डीएलएड एग्जाम 26 अगस्त से 27 सितंबर तक अलग-अलग फेज में हुआ, इसमें लाखों कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया। सफल कैंडिडेट्स काउंसलिंग प्रोसेस के लिए एलिजिबल हैं, जिसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications