JEE Main 2026 Registration: जेईई मेन सेशन 1 रजिस्ट्रेशन का कल अंतिम दिन, 1 दिसंबर को ओपन होगी करेक्शन विंडो

Santosh Kumar | November 26, 2025 | 08:55 AM IST | 2 mins read

जेईई मेन रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, फोटो, सिग्नेचर और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने साफ किया है कि यह डेडलाइन आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने साफ किया है कि यह डेडलाइन आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2026 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का कल अंतिम दिन है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने साफ किया है कि यह डेडलाइन आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे लाखों कैंडिडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन जमा करने का यह आखिरी मौका है। उम्मीदवार आखिरी समय में होने वाली टेक्निकल दिक्कतों से बचने के लिए आज ही आवेदन करें।

जेईई मेन रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, फोटो, सिग्नेचर और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम 21 से 30 जनवरी तक होगा, और दूसरा सेशन 2 से 9 अप्रैल तक होगा।

कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार कार्ड या कोई दूसरी वैलिड आईडी इस्तेमाल करनी होगी। 27 नवंबर को रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद, 1 से 2 दिसंबर तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी। इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

JEE Main 2026 Registration: जेईई मेन करेक्शन विंडो 2026

इस दौरान, रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन फॉर्म पर चुनी हुई जगहों पर बदलाव कर सकेंगे। एनटीए ने साफ किया है कि यह करेक्शन फ़ीचर सिर्फ़ एक बार ही मिलेगा, और उसके बाद कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

कुछ करेक्शन, जैसे कैटेगरी बदलना या एग्जाम सेंटर चुनना, के लिए एक्स्ट्रा फीस लग सकती है। कैंडिडेट्स को करेक्शन विंडो के दौरान सभी करेक्शन का प्रीव्यू देखना चाहिए और फाइनल सबमिशन से पहले उन्हें दोबारा चेक करना चाहिए।

Also readJEE Mains 2025 Registration: जेईई मेन सेशन 1 एप्लीकेशन करेक्शन डेट जारी, 1 से 2 दिसंबर तक कर सकेंगे सुधार

JEE Mains Admit Card 2026: जेईई मेन एडमिट कार्ड डेट 2026

एनटीए जेईई मेन 2026 सिटी इंटिमेशन स्लिप जनवरी 2026 के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी की जाएगी। इसके बाद, एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 3-4 दिन पहले, यानी जनवरी 2026 के तीसरे हफ्ते तक जारी किया जाएगा।

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 में एग्जाम का सही समय, एग्जाम सेंटर का पता और दूसरे निर्देश होंगे। आखिर में, फरवरी 2026 के पहले हफ्ते में प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद, रिजल्ट 12 फरवरी, 2026 तक जारी होने की उम्मीद है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications