JEE Mains 2026 Registration: जेईई मेन सेशन 1 एप्लीकेशन करेक्शन डेट जारी, 1 से 2 दिसंबर तक कर सकेंगे सुधार

Santosh Kumar | November 20, 2025 | 09:44 PM IST | 2 mins read

एनटीए जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन)-2026, सेशन 1 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी डेट 27 नवंबर है।

एनटीए ने इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अधिसूचना जारी की है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एनटीए ने इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अधिसूचना जारी की है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2026 सेशन 1 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो की तारीखों की घोषणा कर दी है। कैंडिडेट 1 से 2 दिसंबर तक अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। एनटीए ने इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अधिसूचना जारी की है। यह वन-टाइम सुविधा पर्सनल डिटेल्स, एकेडमिक जानकारी और एग्जामिनेशन प्रेफरेंस जैसी फील्ड्स को एडिट करने की अनुमति देगी।

जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन)-2026, सेशन 1 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी डेट 27 नवंबर है। सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट डिटेल्स वेरिफाई करने के लिए वेबसाइट पर जाएं। अगर कोई गलती हो, तो उसे ठीक कर लें।

JEE Main 2026 Registration: रजिस्ट्रेशन डेट विस्तारित नहीं होगी

कैंडिडेट्स 2 दिसंबर (रात 11:50 बजे तक) तक जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकते हैं। इसके बाद, एनटीए किसी भी हालत में डिटेल्स में कोई करेक्शन एक्सेप्ट नहीं करेगा। एक्स्ट्रा फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी।

चूंकि यह कैंडिडेट्स को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए दी गई एक बार की सुविधा है, इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि वे करेक्शन बहुत सावधानी से करें, क्योंकि कैंडिडेट्स को करेक्शन का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा।

जारी अधिसूचना के अनुसार, एनटीए द्वारा जेईई मेन 2026 एप्लीकेशन जमा करने की डेडलाइन आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। जेईई (मेन) 2026 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कैंडिडेट jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

Also readJEE Main 2026: छात्रों की शिकायतों पर सीबीएसई ने स्कूलों से जेईई आवेदन हेतु कक्षा 11 पंजीकरण नंबर बताने को कहा

JEE Mains 2026 Correction: संपादन योग्य विवरण

जेईई मेन 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में कैंडिडेट जो डिटेल्स एडिट कर सकते हैं, वे नीचे टेबल में दी गई हैं-

कार्रवाई

जिन फ़ील्ड्स में बदलाव लागू होगा

उम्मीदवार इन विवरणों को बदलने की अनुमति नहीं होगी

  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल पता
  • पता (स्थायी और वर्तमान)
  • आपातकालीन संपर्क विवरण
  • अभ्यर्थी का फोटो

उम्मीदवार इनमें से किसी एक फ़ील्ड को बदल सकते हैं

  • अभ्यर्थी का नाम
  • पिता का नाम या
  • माता का नाम
उम्मीदवार इन सभी फ़ील्ड्स में बदलाव कर सकते हैं
  • कक्षा 10वीं / समकक्ष विवरण
  • कक्षा 12वीं / समकक्ष विवरण
  • राज्य पात्रता कोड

उम्मीदवार परीक्षा शहर बदल सकते हैं (स्थायी और वर्तमान पते के आधार पर)। एनटीए स्पष्ट करता है कि वह उम्मीदवार द्वारा दिए गए विकल्पों को मानने के लिए बाध्य नहीं है।

  • परीक्षा शहर चयन
  • परीक्षा का माध्यम

उम्मीदवार इन सभी फ़ील्ड्स में बदलाव कर सकते हैं

  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • श्रेणी
  • उप-श्रेणी / PwD (यदि UDID पोर्टल द्वारा सत्यापित नहीं)
  • हस्ताक्षर

उम्मीदवार यह फ़ील्ड जोड़ सकते हैं

  • पेपर

उम्मीदवार पहचान दस्तावेज बदल सकते हैं (केवल वे जिन्होंने आधार के अलावा अन्य पहचान के साथ पंजीकरण किया है)

  • आधार विवरण

अगर फीस पर असर पड़ता है, तो एक्स्ट्रा फीस कैंडिडेट को देनी होगी। फीस किसी भी हालत में रिफंड नहीं की जाएगी। इन फील्ड्स में करेक्शन सिर्फ एक्स्ट्रा फीस (अगर लागू हो) देने पर ही वैलिड होंगे। करेक्शन के लिए सिर्फ एक मौका दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications