Saurabh Pandey | November 3, 2025 | 09:36 AM IST | 2 mins read
एनटीए जेईई मेन 2026 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित करेगी। पहला सत्र जनवरी 2026 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2026 में होगा। पहले सत्र के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2025 है।

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2026 में वर्चुअल या ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर के उपयोग के संबंध में एक आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया है। यह स्पष्टीकरण 31 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी सूचना बुलेटिन में टाइपिंग संबंधी त्रुटि से उम्मीदवारों के भ्रमित होने के बाद आया है।
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए जेईई (मेन)-2026 के "कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)" संबंधी सूचना बुलेटिन में कहा गया है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के दौरान एक ऑन-स्क्रीन मानक कैलकुलेटर उपलब्ध होगा। हालांकि, यह सुविधा सामान्य परीक्षा संचालन प्लेटफॉर्म का हिस्सा है और एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन परीक्षा पर लागू नहीं होती है, क्योंकि इस परीक्षा में किसी भी रूप में कैलकुलेटर के उपयोग की अनुमति नहीं है।
जेईई मेन 2026 के लिए संशोधित सूचना बुलेटिन अपलोड कर दिया गया है और उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। एनटीए जेईई मेन 2026 के सूचना बुलेटिन में हुई टाइपोग्राफिक त्रुटि और उम्मीदवारों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है।
एनटीए जेईई मेन 2026 के लिए शहर सूचना पर्ची जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में (संभवतः) जारी करेगा। जबकि प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन से चार दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।
जेईई मेन 2026 सत्र 1 परीक्षा 21 जनवरी से 30 जनवरी, 2026 तक आयोजित होने वाली है। परीक्षा के बाद, उम्मीदवारों द्वारा हल किए गए प्रश्नपत्र और उत्तर कुंजी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। वहीं परिणाम 12 फरवरी, 2026 तक घोषित होने की उम्मीद है।
जेईई मेन 2025 के दूसरे सत्र की परीक्षा की तारीखों में संशोधन किया गया है। जेईई मेन 2026 के पहले सत्र की परीक्षा 21 से 30 जनवरी तक होगी और दूसरे सत्र की तारीखों को संशोधित कर 2 से 9 अप्रैल कर दिया गया है। जेईई मेन 2025 के कार्यक्रम के अनुसार, जेईई मेन 2026 के दूसरे सत्र के नतीजे 12 फरवरी को और दूसरे सत्र के नतीजे 20 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।
हाल ही में, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों से जेईई मेन परीक्षा की तारीखों और सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के बीच किसी भी तरह के ओवरलैप को रोकने में मदद के लिए कक्षा 11 के पंजीकरण डेटा को एनटीए के साथ साझा करने को कहा है। एक अन्य बड़े अपडेट में, एनटीए ने जेईई मेन 2026 के परीक्षा शहरों की संख्या 284 से बढ़ाकर 323 कर दी है।