JEE Mains 2026 Registration: जेईई मेन सेशन 1 पंजीकरण विंडो jeemain.nta.nic.in पर ओपन, जानें प्रक्रिया, शेड्यूल

Santosh Kumar | October 31, 2025 | 11:38 PM IST | 2 mins read

जेईई मेन 2026 सत्र 1 परीक्षा 21 से 30 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 1 से 10 अप्रैल तक होगी।

एनटीए ने इस संबंध में आधिकारिक पोर्टल पर जेईई मेन 2026 अधिसूचना जारी की है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एनटीए ने इस संबंध में आधिकारिक पोर्टल पर जेईई मेन 2026 अधिसूचना जारी की है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2026 सेशन 1 पंजीकरण तिथियां जारी कर दी हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 27 नवंबर तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी में इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवार जेईई मेन 2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एनटीए ने इस संबंध में आधिकारिक पोर्टल पर जेईई मेन 2026 अधिसूचना जारी की है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, जेईई मेन 2026 सत्र 1 परीक्षा 21 से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद जेईई मेन 2026 सत्र 2 परीक्षा 1 से 10 अप्रैल तक होगी। आवेदन जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होंगे।

JEE Main 2026 Eligibility Criteria: जेईई मेन पात्रता मानदंड

पात्रता मानदंडों के अनुसार, उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 2026 सत्र के लिए, 2024 या 2025 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

सामान्य वर्ग के लिए कक्षा 12वीं में 75% अंक (एससी/एसटी के लिए 65%) अनिवार्य है, यदि एनआईटी/आईआईटी/सीएफटीआई में प्रवेश लेना हो। प्रयासों की संख्या तीन वर्षों में अधिकतम छह (दो सेशन प्रति वर्ष) तक सीमित है।

JEE Main 2026 Application Fees: जेईई मेन आवेदन शुल्क

अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में भारतीय परीक्षा केंद्रों के लिए जेईई मेन आवेदन शुल्क की जांच कर सकते हैं-

वर्ग

बीई/बीटेक या बीआर्क या बीप्लानिंग

बीई/बीटेक और बीआर्क या बीई/बीटेक और बीप्लानिंग या बीई/बीटेक, बीआर्क और बीप्लानिंग या बीआर्क और बीप्लानिंग

सामान्य

पुरुषों के लिए- 1000 रुपये

महिलाओं के लिए- 800 रुपये

पुरुषों के लिए- 2000 रुपये

महिलाओं के लिए- 1600 रुपये

ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल

पुरुषों के लिए- 900 रुपये

महिलाओं के लिए- 800 रुपये

पुरुषों के लिए- 2000 रुपये

महिलाओं के लिए- 1600 रुपये

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर

सभी के लिए- 500 रुपये

सभी के लिए- 1000 रुपये

Also readJEE Main Registration 2026 (Started) LIVE: जेईई मेन रजिस्ट्रेशन पर शुरू, 27 नवम्बर तक करें आवेदन

JEE Main 2026 Registration: जेईई मेन 2026 आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र भर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'जेईई मेन 2026 सेशन 1 रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करके लॉगिन आईडी बनाएं।
  • एनएटीए जेईई मेन सेशन 1 2026 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद जेईई मेन 2026 आवेदन शुल्क जमा करें।
  • इसके बाद फॉर्म जमा करके पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications