Santosh Kumar | October 31, 2025 | 11:38 PM IST | 2 mins read
जेईई मेन 2026 सत्र 1 परीक्षा 21 से 30 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 1 से 10 अप्रैल तक होगी।
.jpg)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2026 सेशन 1 पंजीकरण तिथियां जारी कर दी हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 27 नवंबर तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी में इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवार जेईई मेन 2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एनटीए ने इस संबंध में आधिकारिक पोर्टल पर जेईई मेन 2026 अधिसूचना जारी की है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, जेईई मेन 2026 सत्र 1 परीक्षा 21 से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद जेईई मेन 2026 सत्र 2 परीक्षा 1 से 10 अप्रैल तक होगी। आवेदन जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होंगे।
पात्रता मानदंडों के अनुसार, उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 2026 सत्र के लिए, 2024 या 2025 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य वर्ग के लिए कक्षा 12वीं में 75% अंक (एससी/एसटी के लिए 65%) अनिवार्य है, यदि एनआईटी/आईआईटी/सीएफटीआई में प्रवेश लेना हो। प्रयासों की संख्या तीन वर्षों में अधिकतम छह (दो सेशन प्रति वर्ष) तक सीमित है।
अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में भारतीय परीक्षा केंद्रों के लिए जेईई मेन आवेदन शुल्क की जांच कर सकते हैं-
वर्ग | बीई/बीटेक या बीआर्क या बीप्लानिंग | बीई/बीटेक और बीआर्क या बीई/बीटेक और बीप्लानिंग या बीई/बीटेक, बीआर्क और बीप्लानिंग या बीआर्क और बीप्लानिंग |
|---|---|---|
सामान्य | पुरुषों के लिए- 1000 रुपये महिलाओं के लिए- 800 रुपये | पुरुषों के लिए- 2000 रुपये महिलाओं के लिए- 1600 रुपये |
ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल | पुरुषों के लिए- 900 रुपये महिलाओं के लिए- 800 रुपये | पुरुषों के लिए- 2000 रुपये महिलाओं के लिए- 1600 रुपये |
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर | सभी के लिए- 500 रुपये | सभी के लिए- 1000 रुपये |
Also readJEE Main Registration 2026 (Started) LIVE: जेईई मेन रजिस्ट्रेशन पर शुरू, 27 नवम्बर तक करें आवेदन
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र भर सकते हैं-
यह समझौता वंचित और हाशिए पर रहने वाले समुदायों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने और एनईपी 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप सकल नामांकन अनुपात को बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम है।
Santosh Kumar