CG Vyapam Exam 2025: सीजी व्यापम प्री डीएलएड, प्री बीएड परीक्षा कल, एडमिट कार्ड, एग्जाम डे गाइडलाइंस जानें

सभी पात्र अभ्यर्थी सीजी प्री डीएलएड और बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए 16 मई से सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

सीजी प्री डीएलएड और प्री बीएड परीक्षा के दिन प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा से लगभग एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीजी प्री डीएलएड और प्री बीएड परीक्षा के दिन प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा से लगभग एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 21, 2025 | 05:25 PM IST

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) की तरफ से सीजी प्री डीएलएड और प्री बीएड. परीक्षा कल यानी 22 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। सरकारी और निजी संस्थानों में 2 वर्षीय डीएलएड और बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए प्री डीएलएड और प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड 16 मई को आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

सीजी प्री डीएलएड परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा विभिन्न कॉलेजों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है।

Cg Vyapam Pre DElEd Pre BEd Exam 2025: परीक्षा तिथि

सीजी व्यापम की ओर से सरकारी और निजी संस्थानों में 2 वर्षीय डीएलएड और बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए प्री डीएलएड और प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 22 मई 2025 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र के अनुसार आयोजित की जाएगी

Cg vyapam pre deled pre bed exam 2025: रिपोर्टिंग टाइमिंग्स

सीजी प्री डीएलएड और प्री बीएड परीक्षा के दिन प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा से लगभग एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा, जिससे कि उनके ओरिजनल पहचान पत्र से उनकी पहचान की जा सके तथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जा सके।

Cg vyapam pre deled pre bed exam 2025: शिफ्ट टाइमिंग्स

सीजी प्री. बीएड एवं प्री. डीएलएड परीक्षा पहली पाली सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र एवं ओरिजनल पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

Also read SHRESHTA NETS Exam City Slip 2025: एनटीए श्रेष्ठ एनईटीएस सिटी स्लिप exams.nta.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें

Cg vyapam pre deled pre bed exam 2025: एग्जाम डे गाइडलाइंस

  • परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्स, थैली, स्कार्फ आदि लाना सख्त मना है।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होना होगा।
  • परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
  • बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications