CG Vyapam Result 2025: सीजी डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय व अन्य पदों के रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी

Santosh Kumar | October 9, 2025 | 11:30 AM IST | 1 min read

परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना परिणाम देख सकते हैं।

सीजी व्यापम भर्ती परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
सीजी व्यापम भर्ती परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) ने मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के अंतर्गत डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, ऑग्जिलरी, इंकमैन/इंकर, जूनियर बाइंडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य और हेल्पर के पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम और अंतिम आंसर की जारी कर दी है। अभ्यर्थी सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

सीजी व्यापम भर्ती 2025 परीक्षा 31 अगस्त 2025 को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना परिणाम देख सकते हैं।

CG Vyapam Result 2025: पीडीएफ प्रारूप में मेरिट लिस्ट जारी

भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापमं की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम अपलोड कर दिए गए हैं। परिणामों के साथ, प्रत्येक पद के लिए अलग से पीडीएफ प्रारूप में मेरिट सूची भी जारी की गई है।

मेरिट सूची में उम्मीदवारों का सीरियल नंबर, रोल नंबर, आवेदन संख्या और नाम शामिल है, साथ ही उनकी श्रेणी, कक्षा का प्रकार, लिंग, जन्म तिथि, विकलांगता, विकलांगता का प्रकार, निवास और कुल अंक जैसी जानकारी भी शामिल है।

Also readCG Ward Boy Admit Card 2025: सीजी व्यापम वार्ड ब्वॉय, आया एडमिट कार्ड vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी

Chhattisgarh Recruitment Result 2025: रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके छत्तीसगढ़ भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार पोर्टल पर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आईडी लॉगिन के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
  • उम्मीदवार रिजल्ट और मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करें।

जारी अधिसूचना के अनुसार, सीजी व्यापम ने 4 प्रश्नों को हटा दिया है। अभ्यर्थी सीजी भर्ती परीक्षा 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सूचना विवरणिका या आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications