CG Ward Boy Admit Card 2025: सीजी व्यापम वार्ड ब्वॉय, आया एडमिट कार्ड vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | October 7, 2025 | 10:48 AM IST | 2 mins read

परीक्षार्थी परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जाए। प्रवेश पत्र पर अंकित समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

अभ्यर्थी पूरा प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र में जाएं।(आधिकारिक वेबसाइट)
अभ्यर्थी पूरा प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र में जाएं।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया के रिक्त पदों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा (HWBA25) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सीजी व्यापम वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया भर्ती परीक्षा के दिन प्रत्येक परीक्षार्थी को कम से कम दो घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनकी पहचान की जा सके एवं फ्रिस्किंग (Frisking) के बाद परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जा सके।

परीक्षार्थी परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जाए। प्रवेश पत्र पर अंकित समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

CG Ward Boy Aaya Exam 2025: परीक्षा तिथि

सीजी व्यापम वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जानी है। परीक्षा सुबह 11 बजे दोपहर 1:15 बजे तक होगी। यह परीक्षा 10 जिलों में संपन्न कराई जाएगी।

CG Ward Boy Aaya Exam 2025: परीक्षा गाइडलाइंस

  • परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, का एक मूल पहचान पत्र परीक्षा के दिन केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षार्थी परीक्षा के दिन कम से कम 2 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में अनिवार्यतः उपस्थित रहें, जिससे परीक्षार्थी का सत्यापन एवं फ्रिस्किंग (Frisking) किया जा सके।
  • परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को हल्के रंग की आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने जाना चाहिए।
  • फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें।
  • कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनकर ने जाएं।
  • परीक्षा के पहले आधे घंटे एवं आखिरी आधे घंटे में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना मना है।
  • परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रिानिक उपकरण, इलेक्ट्रिानिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
  • धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा । उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा तभी ऐसे पोशाक की अनुमति होगी

Also read MP Police SI Recruitment 2025: एमपी पुलिस एसआई, सूबेदार भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 27 अक्टूबर से शुरू होगा आवेदन

CG Ward Boy Admit Card 2025: हेल्पलाइन नंबर

अभ्यर्थी पूरा प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र में जाएं। परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर समय सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं ।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications