Saurabh Pandey | October 7, 2025 | 10:48 AM IST | 2 mins read
परीक्षार्थी परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जाए। प्रवेश पत्र पर अंकित समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया के रिक्त पदों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा (HWBA25) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सीजी व्यापम वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया भर्ती परीक्षा के दिन प्रत्येक परीक्षार्थी को कम से कम दो घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनकी पहचान की जा सके एवं फ्रिस्किंग (Frisking) के बाद परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जा सके।
परीक्षार्थी परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जाए। प्रवेश पत्र पर अंकित समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
सीजी व्यापम वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जानी है। परीक्षा सुबह 11 बजे दोपहर 1:15 बजे तक होगी। यह परीक्षा 10 जिलों में संपन्न कराई जाएगी।
अभ्यर्थी पूरा प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र में जाएं। परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर समय सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं ।