IBPS PO Score Card 2025: आईबीपीएस पीओ, एमटी स्कोरकार्ड ibps.in पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

Saurabh Pandey | October 7, 2025 | 09:10 AM IST | 1 min read

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा स्कोरकार्ड में उम्मीदवार के कुल अंक, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता में अनुभागीय अंक जैसे विवरण दिए गए हैं। उम्मीदवार सभी अनुभागों और श्रेणियों के लिए आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा कट ऑफ 2025 भी देख सकते हैं।

उम्मीदवार सभी अनुभागों और श्रेणियों के लिए आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा कट ऑफ 2025 भी देख सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
उम्मीदवार सभी अनुभागों और श्रेणियों के लिए आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा कट ऑफ 2025 भी देख सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ), मैनेजमेंट ट्रेनीज (एमटी) प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS PO/MT स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत अंक और अनुभागवार अंक देख सकते हैं।

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा स्कोरकार्ड में उम्मीदवार के कुल अंक, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता में अनुभागीय अंक जैसे विवरण दिए गए हैं। उम्मीदवार सभी अनुभागों और श्रेणियों के लिए आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा कट ऑफ 2025 भी देख सकते हैं।

Ibps po score card 2025: स्कोरकार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • आईबीपीएस पीओ स्कोर कार्ड 2025 - प्रारंभिक परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।
  • अब स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आईबीपीएस पीओ स्कोर कार्ड 2025 डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।

Ibps po score card 2025 prelims: परीक्षा कब हुई थी?

आईबीपीएस पीओ 2025 परीक्षा 11 बैंकों में 5308 प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा 23 और 24 अगस्त 2025 को हुई थी।

Also read BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025: बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन ग्रेड 3 रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

IBPS PO Mains 2025: मुख्य परीक्षा विवरण

आईबीपीएस पीओ 2025 स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों के 100 में से अंक दर्शाए गए हैं और केवल कट-ऑफ से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही 12 अक्टूबर 2025 को होने वाली मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications