MP Police SI Recruitment 2025: एमपी पुलिस एसआई, सूबेदार भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 27 अक्टूबर से शुरू होगा आवेदन

Saurabh Pandey | October 7, 2025 | 07:41 AM IST | 2 mins read

एमपी पुलिस एसआई, सूबेदार भर्ती परीक्षा भोपाल, रीवा, इन्दौर, सागर, जबलपुर,सतना, खण्डवा, सीधी, नीमच, अनूपपुर, रतलाम और उज्जैन में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

एमपी पुलिस एसआई, सूबेदार भर्ती 2025 अभियान के तहत कुल 500 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एमपी पुलिस एसआई, सूबेदार भर्ती 2025 अभियान के तहत कुल 500 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश पुलिस विभाग की तरफ से सूबेदार एवं उप निरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होगी। हालांकि वेबसाइट के मुख्य पेज पर नोटिफिकेशन में एएसआई भर्ती का जिक्र किया गया है, जबकि अधिसूचना पढ़ने पर उसमें एसआई भर्ती का विवरण दिया गया है, जिससे उम्मीदवारों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in या esb.mp.gov.in के माध्यम से 10 नवंबर 2025 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार 15 नवंबर तक अपने आवेदन पत्रों में सुधार कर सकते हैं।

MP Police Subedar SI Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

कैटेगरी
आवेदन शुल्क
एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क
500 रुपये
कियोस्क के माध्यम से भरने पर 60 रुपये
कियोस्क के माध्यम से न भरने पर 20 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के लिए (एमपी के मूल निवासी)
250 रुपये
कियोस्क के माध्यम से भरने पर 60 रुपये
कियोस्क के माध्यम से न भरने पर 20 रुपये
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए (एमपी के मूल निवासी)
250 रुपये
कियोस्क के माध्यम से भरने पर 60 रुपये
कियोस्क के माध्यम से न भरने पर 20 रुपये

MP Police Subedar SI Recruitment 2025: परीक्षा तिथि, विवरण

एमपी पुलिस एसआई, सूबेदार भर्ती परीक्षा में हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर/विकल्प दिए रहेंगे।

विवरण
जानकारी
परीक्षा का नाम
सूबेदार/उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा–2025
परीक्षा तिथि
9 जनवरी 2026 से प्रारम्भ
परीक्षा की पाली
प्रथम एवं द्वितीय
अभ्यर्थियों के लिये रिपोर्टिंग समय
प्रातः 7:30 से 8:30 बजे तक (पहली पाली)
दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक (दूसरी पाली)
महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय (10 मिनट)
प्रातः 9:20 से 9:30 बजे तक (पहली पाली)
दोपहर 2:20 से 2:30 बजे तक (दूसरी पाली)
उत्तर लिखने करने का समय
प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तक (2 घंटे)
दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक (2 घंटे)

Also read RRB ALP DV Schedule 2025: आरआरबी एएलपी दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम संशोधित, एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया जानें

MP Police Subedar SI Recruitment 2025: परीक्षा केंद्रों की सूची

एमपी पुलिस एसआई, सूबेदार भर्ती परीक्षा भोपाल, रीवा, इन्दौर, सागर, जबलपुर, सतना, खण्डवा, सीधी, नीमच, अनूपपुर, रतलाम और उज्जैन में आयोजित की जाएगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications