Saurabh Pandey | April 16, 2024 | 05:27 PM IST | 1 min read
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन के संबंध में एक नोटिस जारी किया है।
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर की तरफ से शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया था। लेकिन लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद इन परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन करते हुए नई तिथियां जारी की गई हैं।
इनमें पीईटी, प्री बीएड, डीएलएड, पीपीएचटी, पीपीटी, प्रीएमसीए, प्री बीए बीएड, प्री बीएससी बीएड, पीएटी, बीएससी नर्सिंग,पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) एवं एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं।
परीक्षा | संशोधित एग्जाम डेट |
---|---|
पीईटी, प्रीएमसीए | 13 जून 2024 |
पीपीएचटी 2024 | 13 जून 2024 |
पीपीटी, टीईटी | 23 जून 2024 |
प्री बीए, बीएड./प्री बीएससी बीएड | 16 जून 2024 |
प्री बीएड, प्री डीएलएड | 30 जून 2024 |
पीएटी, पीवीपीटी | 16 जून 2024 |
बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग,एमएससी नर्सिंग | 07 जुलाई 2024 |