CG TET 2026: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन vyapamcg.cgstate.gov.in पर शुरू, पूरा शेड्यूल जानें

Abhay Pratap Singh | November 14, 2025 | 02:16 PM IST | 2 mins read

छत्तीसगढ़ टेट 2026 परीक्षा दो पालियों में पेपर-1 (कक्षा 1 से 5) और पेपर-2 (कक्षा 6 से 8) के लिए आयोजित की जाएगी।

छत्तीसगढ़ टीईटी 2026 परीक्षा 1 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam), रायपुर ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 (Chhattisgarh TET 2026) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से सीजी टीईटी 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीजी टीईटी 2026 नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 13 नवंबर से 8 दिसंबर, 2025 तक छत्तीसगढ़ टेट 2026 के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं और 9 से 12 दिसंबर, 2025 तक आवेदन में सुधार का मौका दिया जाएगा। सीजी टेट परीक्षा कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के रूप में उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए पेपर-1 और पेपर-2 में आयोजित की जाती है।

Chhattisgarh Teacher Eligibility Test 2026: पात्रता मानदंड

  • पेपर 1 (कक्षा 1 से 5) - न्यूनतम 50% अंकों में उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा पास हो एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
  • पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) - स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने वाले/ अध्ययनरत/ उत्तीर्ण कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।

CG TET Registration Fee: शुल्क और डायरेक्ट लिंक

छत्तीसगढ़ टेट 2026 आवेदन शुल्क के रूप में एक पेपर के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट को 350 रुपये, ओबीसी को 250 रुपये और एससी/ एसटी/ दिव्यांग को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/Post?PostID=TET26ONLINE पर विजिट कर सकते हैं।

Also read CTET Application Form 2026: सीबीएसई सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म पर क्या है लेटेस्ट अपडेट? जानें पास्ट ट्रेंडस, डेट

Chhattisgarh TET 2026: पूरा शेड्यूल

नीचे सारणी में कैंडिडेट छत्तीसगढ़ टीईटी 2026 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रम तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू 13 नवंबर, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर, 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
आवेदन में सुधार की तिथि 9 से 11 दिसंबर, 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
परीक्षा तिथि (संभावित 1 फरवरी, 2026
परीक्षा का समय -
प्रथम पाली - कक्षा 1 से 5 के लिए
द्वितीय पाली - कक्षा 6 से 8 के लिए
प्रथम पाली - सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक
द्वितीय पाली - दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:45 बजे तक
सीजी टेट एडमिट कार्ड 23 जनवरी, 2026
परीक्षा केंद्र - 20 जिला मुख्यालय में सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर नगर, कांकेर, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बालोद, कोण्डागांव, सूरजपुर ।


[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]