CTET Application Form 2026: सीबीएसई सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म पर क्या है लेटेस्ट अपडेट? जानें पास्ट ट्रेंडस, डेट

Santosh Kumar | November 6, 2025 | 12:03 PM IST | 2 mins read

कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए अर्हता प्राप्त करने हेतु सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटेट परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी।

21वीं सीटीईटी परीक्षा 8 फरवरी, 2026 को देश भर के 132 शहरों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
21वीं सीटीईटी परीक्षा 8 फरवरी, 2026 को देश भर के 132 शहरों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) फरवरी 2026 सत्र की परीक्षा तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। 21वीं सीटीईटी परीक्षा 8 फरवरी, 2026 को देश भर के 132 शहरों में आयोजित की जाएगी। पिछली सीटीईटी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन अवधि के विश्लेषण से पता चला है कि आवेदन लगभग दो महीने पहले आमंत्रित किए जाते हैं। सीटेट 2026 पेपर 1 और पेपर 2 एक ही दिन आयोजित किए जाएंगे।

सीटीईटी 2026 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए अर्हता प्राप्त करने हेतु सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटेट परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी।

CTET 2026 Notification: सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म कब आएगा?

सीटेट आवेदन तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन पिछली भर्तियों के आधार पर, आवेदन आमतौर पर परीक्षा से लगभग दो महीने पहले शुरू होते हैं। इसलिए, आवेदन प्रक्रिया इसी महीने या अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है।

सीटेट 2026 परीक्षा में पेपर 1 (कक्षा 1-5) और पेपर 2 (कक्षा 6-8) शामिल होंगे। सीटेट आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी के लिए ₹1,000 (एक पेपर) और ₹1,200 (दोनों पेपर) है, जबकि एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के लिए ₹500/₹600 है।

Also readCTET Application Form 2026 LIVE: सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म @ctet.nic.in पर जल्द, जानें एग्जाम डेट, अप्लाई लिंक

CTET Application Form 2026: पिछले वर्षों का रुझान

सीबीएसई ने 2023 और 2024 में परीक्षा से दो महीने पहले आवेदन स्वीकार किए। दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए, 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए गए। सीटीईटी 14 दिसंबर, 2024 को आयोजित किया गया था।

सीटेट जुलाई 2024 परीक्षा के लिए, 7 मार्च से 2 अप्रैल तक आवेदन भरे गए। परीक्षा 7 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई। जनवरी 2024 परीक्षा के लिए, 3 नवंबर से 23 नवंबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए गए।

इसके बाद सीटेट परीक्षा 21 जनवरी, 2024 को आयोजित की गई। इससे पहले जुलाई 2023 परीक्षा के लिए आवेदन 27 अप्रैल से 26 मई, 2023 तक आवेदन जमा किए गए। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की गई।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications