CG Staff Nurse Answer Key 2025: छत्तीसगढ़ स्टाफ नर्स मॉडल आंसर की जारी, 3 अक्टूबर तक दर्ज कराएं आपत्तियां

Abhay Pratap Singh | September 26, 2025 | 04:33 PM IST | 1 min read

सीजी व्यापम स्टाफ नर्स उत्तर कुंजी 2025 पर चुनौती दर्ज कराने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

सीजी स्टाफ नर्स 2025 भर्ती परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने 26 सितंबर को स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 2025 (HSSN25) के लिए मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर छत्तीसगढ़ स्टाफ नर्स आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

सीजी व्यापम स्टाफ नर्स मॉडल उत्तर कुंजी 2025 सेट-ए, सेट-बी, सेट-सी और सेट-डी के लिए पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है। छत्तीसगढ़ स्टाफ नर्स आंसर की की सहायता से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ स्टाफ नर्स आंसर की पर उम्मीदवारों को 3 अक्टूबर, 2025 (दोपहर 3:00 बजे) तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया है। दावा-आपत्ति के लिए कैंडिडेट को पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा। आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल दावा-आपत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है।

Also read CG Vyapam Amin Patwari Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ अमीन पटवारी भर्ती अधिसूचना जारी; पात्रता, आवेदन तिथि जानिए

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “मॉडल उत्तर पर अभ्यर्थी को दावा आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 50 शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना शुल्क भुगतान किए दावा आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।”

सीजी व्यापम स्टाफ नर्स परीक्षा परीक्षा 21 सितंबर, 2025 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 225 स्टाफ नर्स के पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडे छ्त्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

CG Vyapam Staff Nurse Answer Key 2025: डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके सीजी व्यापम स्टाफ नर्स उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सीजी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, ‘मॉडल आंसर्स’ टैब पर क्लिक करें।
  • अब, स्टाफ नर्स प्रश्न-पत्र के मॉडल उत्तर पर क्लिक करें।
  • प्रश्नों का मिलान और आवश्यकता होने पर आपत्तियां दर्ज करें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]