Abhay Pratap Singh | September 24, 2025 | 10:18 AM IST | 2 mins read
सीजी व्यापम अमीन पटवारी 2025 भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने जल संसाधन विभाग में अमीन पटवारी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। पात्र उम्मीदवारों के लिए 23 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से सीजी व्यापम अमीन पटवारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है।
पात्रता के अनुसार, कैंडिडेट मान्यता प्राप्त मंडल से 10+2 परीक्षा पास हो। चयन के बाद 6 माह के प्रशिक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को अधिमान्यता दी जाएगी। साथ ही,आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। छत्तीसगढ़ अमीन भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर (शाम 5 बजे) है।
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2025 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। समय-सीमा के भीतर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सीजी व्यापम अमीन पटवारी एप्लीकेशन फॉर्म में 18 से 20 अक्टूबर तक सुधार का मौका दिया जाएगा।
आवेदकों को कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम में शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सीजी व्यापम की ओर से इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 50 अमीन के रिक्त पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीजी व्यापम की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।
छत्तीसगढ़ अमीन पटवारी भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि 7 दिसंबर, 2025 है। लिखित परीक्षा 16 जिला मुख्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ अमीन पटवारी भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 22400 से 71200 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।
नीचे बताए गए चरणों का पालन करके सीजी व्यापम अमीन पटवारी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
इसमें ग्रेजुएट लेवल पर 5,817 पद और अंडरग्रेजुएट लेवल पर 3,058 पद शामिल हैं। आधिकारिक अधिसूचना 23 सितंबर, 2025 को जारी की गई। रेल मंत्रालय ने बोर्ड द्वारा जारी रिक्तियों को मंजूरी दी है। विस्तृत अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।
Santosh Kumar