BSEB Intermediate Examination 2027: कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्रों के लिए पंजीकरण तिथि 9 अक्टूबर तक बढ़ी

Abhay Pratap Singh | September 26, 2025 | 03:08 PM IST | 2 mins read

बीएसईबी ने कहा कि, जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड कक्षा 11 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दिया है, उन्हें घोषणा पत्र डाउनलोड करना होगा और हस्ताक्षर करने के बाद उसे समिति के पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्रों के लिए बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2025-27 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। स्कूल प्रमुख आधिकारिक वेबसाइट biharboardexam.com के माध्यम से बीएसईबी कक्षा 11 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

बिहार बोर्ड ने कहा कि, इस अवधि में जिन विद्यार्थियों के पंजीकरण/ अनुमति आवेदन भरे जाएंगे, उन्हें घोषणा पत्र डाउनलोड करना होगा और हस्ताक्षर करने के बाद उसे समिति के पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इससे पहले, बीएसईबी कक्षा 11 पंजीकरण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2025 निर्धारित थी।

बोर्ड के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2027 (सत्र 2025-2027) में उपस्थित होने के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए सूचीकरण/ अनुमति आवेदन भरने की तिथि 25.09.2025 से बढ़ाकर 9.10.2025 कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान 7 अक्टूबर, 2025 तक ही किया जाएगा।”

Also readBSSC Stenographer Recruitment 2025: बीएसएससी स्टेनोग्राफर पंजीकरण 432 पदों के लिए शुरू, अंतिम तिथि 3 नवंबर

बीएसईबी ने कहा कि, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230030 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बीएसईबी के आधिकारिक एक्स हैंडल या बिहार बोर्ड की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर विजिट कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “पंजीयन फॉर्म भरने के बाद घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से अपलोड करे। जिनका घोषणा पत्र अपलोड नहीं किया जाएगा उनका पंजीयन फॉर्म सबमिट नहीं माना जाएगा।”

BSEB Inter Exam 2025-27: ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके स्कूल प्रधान अपने संस्थान के 11वीं कक्षा के छूटे हुए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म निम्नलिखित चरणों की सहायता से भर सकते हैं:

  • बिहार बोर्ड एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट biharboardexam.com पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन सत्र 2025-27 पर क्लिक करें।
  • यूजर नेम और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
  • आवश्यक विवरण भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट करें, इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications