BSSC Stenographer Recruitment 2025: बीएसएससी स्टेनोग्राफर पंजीकरण 432 पदों के लिए शुरू, अंतिम तिथि 3 नवंबर

Abhay Pratap Singh | September 25, 2025 | 06:30 PM IST | 2 mins read

बीएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।

बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 25 सितंबर से विज्ञापन संख्या 07/2025 के अंतर्गत स्टेनोग्राफर और स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो खोल दिया है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर बीएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, हिंदी एवं अंग्रेजी में स्टेनोग्राफी, टाइपिंग आनी चाहिए व कंप्यूटर का नॉलेज हो। बीएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए पंजीकरण व शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 3 नवंबर है, जबकि आवेदन की आखिरी तिथि 5 नवंबर है।

बीएसएससी स्टेनोग्राफर 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों की आयु 1 अगस्त, 2025 तक 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 432 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 35% क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के लिए 73 पद आरक्षित हैं।

Also readBPSSC SI Prohibition Mains Result 2025: बिहार एसआई मद्य निषेध मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, 168 कैंडिडेट चयनित

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि, मौलवी प्रमाण पत्र/ आईटीआई प्रमाण पत्र/ पॉलिटेक्निक प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी भी आवेदन के लिए पात्र हैं। बीएसएससी स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 100 रुपए है। बीएसएससी स्टेनोग्राफर पंजीकरण के लिए डायरेक्ट लिंक www.onlinebssc.com/steno25 है।

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, व्यावहारिक जांच (स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग टेस्ट) परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण को शामिल किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के तहत 25,500-81,100 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए बीएसएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

BSSC Stenographer Vacancy 2025: आवेदन के चरण

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके बीएसएससी स्टेनोग्राफर वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले बीएसएससी पोर्टल onlinebssc.com पर विजिट करें।
  • फिर, ‘स्टेनोग्राफर/स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड-3 - अप्लाई’ पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण के साथ पंजीकरण करें और लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications