CG Pre B.Ed 2024: सीजी प्री बीएड रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, 2 जून को होगी परीक्षा
सीजी प्री बीएड आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के लिए 25 मार्च से 27 मार्च तक आवेदन सुधार विंडो खोली जाएगी।
Abhay Pratap Singh | March 24, 2024 | 02:39 PM IST
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) द्वारा आज यानी 24 मार्च को सीजी प्री बीएड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। अभी तक आवेदन नहीं करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
सीजी प्री बीएड 2024 पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 25 मार्च से 27 मार्च तक उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो खोली जाएगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सीजी प्री बीएड एडमिट कार्ड 22 मई को जारी किया जाएगा। वहीं, सीजी प्री बीएड 2024 परीक्षा 2 जून को आयोजित होगी।
सीजी प्री बीएड 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन बैचलर ऑफ आर्ट्स, बैचलर ऑफ एजुकेशन और बैचलर ऑफ साइंस और बैचलर ऑफ एजुकेशन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किया जाता है। सीजीपीईबी द्वारा अगस्त माह में सीजी प्री बीएड 2024 परिणाम जारी किया जाएगा। उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके सीजी प्री बीएड 2024 परिणाम देख सकेंगे।
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष हो। आयु की गणना 31 दिसंबर 2021 से की जाएगी। इसके अलावा आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी सदस्य होना चाहिए।
Also read CGPSC SSE Prelims Result 2024: छत्तीसगढ़ एसएसई प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट psc.cg.gov.in पर जारी
छत्तीसगढ़ प्री बैचलर इन एजुकेशन प्रवेश परीक्षा 2024 में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1 अंक दिया जाएगा। सीजी प्री बीएड 2024 परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। सीजी प्री बीएड एंट्रेंस एग्जाम में कुल 5 खंड सामान्य ज्ञान, जनरल एबिलिटी, हिंदी, अंग्रेजी और टीचिंग एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे।
सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों से 100 रुपये फीस लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।
CG Pre BEd 2024: आवेदन करें
उम्मीदवार नीचे दिए चरणों का पालन कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- सीजी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
- होमपेज, पर ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर ‘प्री बीएड (Pre. B.Ed.) प्रवेश परीक्षा-2024’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब Online Application Form लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन पत्र भरे और शुल्क का भुगतान करें।
- भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें