RRB JE Recruitment 2025: आरआरबी जेई, डीएमएस सहित 2,569 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी, जानें आवेदन तिथि

Santosh Kumar | October 28, 2025 | 08:52 PM IST | 1 min read

अधिसूचना के अनुसार, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है। आवेदन में सुधार 3 से 12 दिसंबर तक किया जा सकता है।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (डीएमएस), केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट समेत 2,569 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक जारी रहेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

अधिसूचना के अनुसार, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है। आवेदन में सुधार 3 से 12 दिसंबर तक किया जा सकता है। योग्य उम्मीदवार 13 से 17 दिसंबर के बीच अपने स्क्राइब का विवरण जमा कर सकते हैं।

RRB JE Recruitment 2025: आयु सीमा, आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 वेतनमान के तहत ₹35,400 का प्रारंभिक वेतन मिलेगा।

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹500 का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम और महिलाओं को ₹250 का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

Also readRRB NTPC Recruitment 2025: आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट भर्ती पंजीकरण शुरू, आवेदन शुल्क, पात्रता मानदंड जानें

RRB JE Notification 2025: चयन प्रक्रिया कई चरणों में

चयन प्रक्रिया कई चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण सीबीटी-I (लिखित परीक्षा) और फिर सीबीटी-II (लिखित परीक्षा) होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।

आरआरबी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने हेतु पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। पात्रता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications