UPPRPB Admit Card 2025: यूपी पुलिस एसआई, एएसआई व कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा के एडमिट कार्ड uppbpb.gov.in पर जारी

Santosh Kumar | October 28, 2025 | 10:31 PM IST | 1 min read

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए परीक्षा 1 नवंबर को होगी, जबकि एसआई-एएसआई पदों के लिए परीक्षा 2 नवंबर को निर्धारित है।

इस संबंध में बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
इस संबंध में बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए लिखित परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। ये एडमिट कार्ड एसआई (गोपनीय), एएसआई (क्लर्क/अकाउंटेंट) और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की परीक्षा के लिए जारी किया गया है।

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए परीक्षा 1 नवंबर को होगी, जबकि एसआई-एएसआई पदों के लिए परीक्षा 2 नवंबर को निर्धारित है। परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर होगी। उम्मीदवारों को प्रवेश पाने के लिए अपने एडमिट कार्ड साथ लाने होंगे।

UPPRPB Admit Card 2025: यूपी पुलिस एडमिट कार्ड विवरण

बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। यूपी पुलिस एसआई और एएसआई परीक्षा कुल 400 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र में 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिनमें 4 खंड शामिल होंगे।

यूपी पुलिस एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पता, शिफ्ट का समय और रिपोर्टिंग समय लिखा होगा। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

Also readMP Police SI Recruitment 2025: एमपी पुलिस सूबेदार, एसआई भर्ती पंजीकरण शुरू, शुल्क, पात्रता मानदंड जानें

UP Police Admit Card 2025: अवैध गतिविधि की जानकारी दें

अगर किसी के पास पेपर लीक, नकल या सॉल्वर गैंग जैसी किसी भी अवैध गतिविधि के बारे में जानकारी है, तो वह satarkta.policeboard@gmail.com पर ईमेल कर सकता है या व्हाट्सएप नंबर 9454457951 पर भेज सकता है।

परीक्षा एक ही पाली में होगी। उम्मीदवार को अपने प्रवेश पत्र पर एक हाल ही की रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी होगी। इसके साथ ही, उन्हें एक अतिरिक्त रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी परीक्षा केंद्र पर लानी होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications