Santosh Kumar | October 28, 2025 | 10:31 PM IST | 1 min read
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए परीक्षा 1 नवंबर को होगी, जबकि एसआई-एएसआई पदों के लिए परीक्षा 2 नवंबर को निर्धारित है।
.jpg)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए लिखित परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। ये एडमिट कार्ड एसआई (गोपनीय), एएसआई (क्लर्क/अकाउंटेंट) और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की परीक्षा के लिए जारी किया गया है।
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए परीक्षा 1 नवंबर को होगी, जबकि एसआई-एएसआई पदों के लिए परीक्षा 2 नवंबर को निर्धारित है। परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर होगी। उम्मीदवारों को प्रवेश पाने के लिए अपने एडमिट कार्ड साथ लाने होंगे।
बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। यूपी पुलिस एसआई और एएसआई परीक्षा कुल 400 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र में 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिनमें 4 खंड शामिल होंगे।
यूपी पुलिस एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पता, शिफ्ट का समय और रिपोर्टिंग समय लिखा होगा। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
अगर किसी के पास पेपर लीक, नकल या सॉल्वर गैंग जैसी किसी भी अवैध गतिविधि के बारे में जानकारी है, तो वह satarkta.policeboard@gmail.com पर ईमेल कर सकता है या व्हाट्सएप नंबर 9454457951 पर भेज सकता है।
परीक्षा एक ही पाली में होगी। उम्मीदवार को अपने प्रवेश पत्र पर एक हाल ही की रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी होगी। इसके साथ ही, उन्हें एक अतिरिक्त रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी परीक्षा केंद्र पर लानी होगी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से सीजी व्यापम हेल्थ कोऑर्डिनेटर भर्ती 2025 का परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पदों के लिए परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar