Saurabh Pandey | October 27, 2025 | 01:05 PM IST | 2 mins read
एमपी पुलिस एसआई परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान आधार बेस्ड बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके बाद विलंब से आने वाले अभ्यथियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने एमपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 अक्टूबर से शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in या esb.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एमपी पुलिस एसआई और सूबेदार भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2025 तक है। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार 15 नवंबर तक अपने आवेदन पत्रों में सुधार कर सकते हैं।
एमपी पुलिस सूबेदार, एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
|---|---|
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए | 500 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / ई.डब्ल्यू.एस. अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए) | 250 रुपये |
इस भर्ती अभियान के माध्यम से लगभग 500 पदों को भरा जाना है। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-
Also read RSSB VDO City Slip 2025: राजस्थान वीडीओ एग्जाम सिटी स्लिप कल होगी जारी, 30 अक्टूबर को एडमिट कार्ड
एमपी पुलिस सूबेदार, एसआई भर्ती परीक्षा 9 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी- पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक होगा, जबकि महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए सुबह 9:20 से 9:30 बजे तक (10 मिनट) समय दिया जाएगा। वहीं पेपर सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक (2 घंटे) आयोजित किया जाएगा।
दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग समय 12:30 से दोपहर 1:30 बजे तक होगा, जबकि महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए दोपहर 2:20 से 2:30 बजे तक (10 मिनट) समय दिया जाएगा। वहीं पेपर दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक (2 घंटे) आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान आधार बेस्ड बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके बाद विलंब से आने वाले अभ्यथियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यथा मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, सन ग्लासेस एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
पदनाम | वेतनमान |
|---|---|
सूबेदार | लेवल 9 : 36,200 – 1,14,800 रुपये |
उप निरीक्षक (सामान्य ड्यूटी, विशेष सशस्त्र बल) | लेवल 9 : 36,200 – 1,14,800 रुपये |
उप निरीक्षक (सामान्य ड्यूटी, विशेष सशस्त्र बल के अलावा) | लेवल 9 : 36,200 – 1,14,800 रुपये |