Saurabh Pandey | October 10, 2025 | 09:40 AM IST | 2 mins read
सीएफए परिणाम आजीवन वैलिड रहेगा और उम्मीदवार के लॉगिन पोर्टल पर तब तक उपलब्ध रहेंगे जब तक उनका प्रोफ़ाइल सक्रिय है। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, यानी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके सीएफए परिणाम देख सकते हैं।
नई दिल्ली : सीएफए इंस्टीट्यूट ने चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) लेवल II अगस्त 2025 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cfainstitute.org के माध्यम से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।
सीएफए लेवल 2 अगस्त परीक्षा में 9,898 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 44 प्रतिशत ने इस परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। सीएफए संस्थान अगस्त सत्र की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सीएफए परिणाम 2025, परफॉर्मेंस समरी के साथ ईमेल करेगा।
सीएफए लेवल 2 मई 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण दर 54 प्रतिशत थी जो अगस्त 2025 परीक्षा में घटकर 44 प्रतिशत हो गई है। सीएफए अगस्त लेवल II परीक्षाएं दुनिया भर के 106 बाजारों में फैले 368 शहरों में 459 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गईं।
सीएफए लेवल III अगस्त सत्र का परिणाम 23 अक्टूबर, 2025 को घोषित किया जाएगा और फरवरी 2026 की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण 29 अक्टूबर, 2025 को बंद हो जाएंगे।
सीएफए परिणाम आजीवन वैलिड रहेगा और उम्मीदवार के लॉगिन पोर्टल पर तब तक उपलब्ध रहेंगे जब तक उनका प्रोफ़ाइल सक्रिय है। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, यानी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके सीएफए परिणाम देख सकते हैं।