CFA Level 2 August Results 2025: सीएफए लेवल 2 अगस्त रिजल्ट cfainstitute.org पर जारी, पास परसेंटेज जानें

Saurabh Pandey | October 10, 2025 | 09:40 AM IST | 2 mins read

सीएफए परिणाम आजीवन वैलिड रहेगा और उम्मीदवार के लॉगिन पोर्टल पर तब तक उपलब्ध रहेंगे जब तक उनका प्रोफ़ाइल सक्रिय है। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, यानी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके सीएफए परिणाम देख सकते हैं।

सीएफए नवंबर 2025 सत्र में परीक्षा 12 नवंबर से 18 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाली है। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीएफए नवंबर 2025 सत्र में परीक्षा 12 नवंबर से 18 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाली है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : सीएफए इंस्टीट्यूट ने चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) लेवल II अगस्त 2025 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cfainstitute.org के माध्यम से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।

CFA Level 2 Results 2025: पास परसेंटेज

सीएफए लेवल 2 अगस्त परीक्षा में 9,898 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 44 प्रतिशत ने इस परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। सीएफए संस्थान अगस्त सत्र की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सीएफए परिणाम 2025, परफॉर्मेंस समरी के साथ ईमेल करेगा।

सीएफए लेवल 2 मई 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण दर 54 प्रतिशत थी जो अगस्त 2025 परीक्षा में घटकर 44 प्रतिशत हो गई है। सीएफए अगस्त लेवल II परीक्षाएं दुनिया भर के 106 बाजारों में फैले 368 शहरों में 459 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गईं।

CFA Level 2 Results 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cfainstitute.org पर जाएं।
  2. होमपेज पर, "प्रोग्राम" सेक्शन में जाएं और परीक्षाएं पर क्लिक करें।
  3. अब रिजल्ट देखें लिंक पर क्लिक करें।
  4. अपना पंजीकृत ईमेल आईडी और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  5. आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  6. CFA Level 2 Results 2025 डाउनलोड करें और सेव कर लें।

CFA Level 2 Results August 2025: लेवल III रिजल्ट डेट

सीएफए लेवल III अगस्त सत्र का परिणाम 23 अक्टूबर, 2025 को घोषित किया जाएगा और फरवरी 2026 की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण 29 अक्टूबर, 2025 को बंद हो जाएंगे।

Also read UPSC CDS 2 Result 2025: यूपीएससी सीडीएस 2 रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, 9085 कैंडिडेट SSB इंटरव्यू के लिए चयनित

CFA Results 2025: रिजल्ट आजीवन वैलिड

सीएफए परिणाम आजीवन वैलिड रहेगा और उम्मीदवार के लॉगिन पोर्टल पर तब तक उपलब्ध रहेंगे जब तक उनका प्रोफ़ाइल सक्रिय है। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, यानी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके सीएफए परिणाम देख सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications