CDAC C-CAT 2026: सीडैक सी कैट पंजीकरण cdac.in पर शुरू, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट जानें

Saurabh Pandey | November 27, 2025 | 02:41 PM IST | 1 min read

सीडैक भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का एक प्रमुख संगठन है। जो सी-कैट परीक्षा आयोजित करता है।

सीडैक की स्थापना 1988 में हुई थी, तब से यह कई पीढ़ियों के सुपर कंप्यूटरों का निर्माण कर रहा है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट (PG) डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कंप्यूटराइज्ड कॉमन एडमिशन टेस्ट (C-CAT) 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

C-CAT उन सभी इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस छात्रों के लिए एक शानदार मौका है, जो एडवांस्ड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी और एम्बेडेड सिस्टम जैसे हाई-टेक क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

CDAC C-CAT 2026: आवेदन शुल्क

कोर्स श्रेणी
C-CAT पेपर
CDAC C-CAT आवेदन शुल्क 2026
A+B
A+B
1550 रुपये
A+B+C
A+B+C
1750 रुपये

CDAC C-CAT 2026: परीक्षा तिथि

CDAC C-CAT दो दिनों में आयोजित किया जाएगा, जिनमें से उम्मीदवार अपनी पसंद का दिन चुन सकते हैं। CDAC C-CAT परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]