CBSE 10th, 12th Results 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट कब होगा जारी? पास्ट ट्रेंड्स, पासिंग मार्क्स जानें

Saurabh Pandey | April 29, 2025 | 04:10 PM IST | 2 mins read

सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे, साथ ही उन लोगों को ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे, जो मामूली अंकों से चूक जाते हैं।

सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल 42 लाख से अधिक छात्रों के नतीजे जारी करेगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

पिछले वर्ष के रूझानों के अनुसार सीबीएसई 10वीं, 12वीं के परिणाम मई के मध्य में एक साथ घोषित होने की उम्मीद है। छात्र आधिकारिक वेबसाइटों, डिजिलॉकर और UMANG ऐप सहित कई आधिकारिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE 10th Result 2025: पिछले वर्षों में कब-कब जारी हुआ था रिजल्ट?

सीबीएसई ने वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं के परिणाम 15 मई को घोषित किए थे, जबकि कक्षा 12वीं के परिणाम 12 मई को घोषित किए गए थे। वर्ष 2023 में कक्षा 10वीं के परिणाम 10 मई को घोषित किए गए थे और कक्षा 12वीं के परिणाम 9 मई को जारी किए गए थे। वर्ष 2022 में, कक्षा 12वीं के परिणाम 22 जुलाई को और कक्षा 10वीं के परिणाम 4 जुलाई को घोषित किए गए थे।

CBSE Results 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं।
  • अब CBSE 10th Result 2025 या CBSE 12th Result 2025 चुनें।
  • अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड दर्ज करें।
  • अपना रिजल्ट सबमिट करें और देखें।
  • सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंट करें

cbse class 10 12 results 2025: मार्कशीट डिटेल

  • अभ्यर्थी का नाम
  • पिता का नाम
  • रोल नंबर
  • एडमिट कार्ड आईडी
  • विषयवार अंक (थ्योरी और प्रैक्टिकल)
  • कुल अंक
  • प्रतिशत
  • डिवीजन
  • योग्यता की स्थिति

CBSE Class 10, 12 Results 2025: पिछले वर्षों का पास प्रतिशत

पिछले वर्ष 2024 के डेटा के मुताबिक कक्षा 12वीं की परीक्षा में 16,21,224 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनका पास प्रतिशत 87.98% और कक्षा 10वीं की परीक्षा में 22,38,827 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनका पास प्रतिशत 93.60% रहा था।

Also read BSEB 12th Admit Card 2025: बिहार बोर्ड 12th विशेष प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम डेट जानें

CBSE Class 10, 12 Results 2025: पासिंग मार्क्स

सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे, साथ ही उन लोगों को ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे, जो मामूली अंकों से चूक जाते हैं।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications