CBSE Result 2025: सीबीएसई क्लास 10th 12th रिजल्ट cbse.gov.in पर जल्द, एसएमएस और डिजिलॉकर से कैसे जांचें?

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम 2025 आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर के माध्यम से भी जांच सकेंगे।

सीबीएसई कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 मई के मध्य से अंत तक आने की उम्मीद है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीबीएसई कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 मई के मध्य से अंत तक आने की उम्मीद है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 19, 2025 | 01:43 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) द्वारा सीबीएसई क्लास 10th रिजल्ट 2025 और सीबीएसई क्लास 12th रिजल्ट 2025 (CBSE Board Exam Results 2025) की घोषणा जल्द ही की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 में उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से सीबीएसई क्लास 10th 12th रिजल्ट 2025 की जांच कर सकेंगे।

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और जन्म तिथि सहित अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। पिछले पैटर्न के अनुसार, सीबीएसई 15 से 20 मई के बीच सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी कर सकता है। हालांकि, सीबीएसई ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

CBSE Result Date 2025: कैसे डाउनलोड करें?

नीचे दिए गए चरणों की सहायता से सीबीएसई रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे:

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2025 या सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट रोल नंबर, जन्म तिथि व अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • सीबीएसई 10वीं, 12वीं का परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपनी मार्कशीट का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Also readUK Board Result 2025: यूके बोर्ड रिजल्ट 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र पास; लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 15 फरवरी से 18 मार्च तक और सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। सीबीएसई कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 मई के मध्य से अंत तक आने की उम्मीद है। लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर results.cbse.nic.in पर विजिट करें।

CBSE Result via SMS 2025: एसएमएस से रिजल्ट कैसे जांचें?

  • सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट - मोबाइल फोन पर cbse10 “रोल नंबर” “स्कूल कोड” “सेंटर नंबर” टाइप करें और 7738299899 पर भेज दें।
  • सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट - मोबाइल फोन पर cbse12 “रोल नंबर” “स्कूल कोड” “सेंटर नंबर” टाइप करें और 7738299899 पर भेज दें।

CBSE Result by Digilocker: डिजिलॉकर से रिजल्ट कैसे जांचें?

  • आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
  • अपनी कक्षा 10वीं या 12वीं का चयन करें।
  • स्कूल कोड, रोल नंबर और 6 अंकों का सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • विवरण भरने के बाद, “NEXT” पर क्लिक करें।
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को सत्यापित करें।
  • इसके बाद डिजिलॉकर खाता सफलतापूर्वक सक्रिय हो जाएगा।
  • अपने खाते पर जाने के लिए “डिजिलॉकर खाते पर जाएं” पर क्लिक करें।
  • दस्तावेजों की जांच करें और अपना सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025 जांचें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications