Abhay Pratap Singh | April 19, 2025 | 01:43 PM IST | 2 mins read
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम 2025 आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर के माध्यम से भी जांच सकेंगे।
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) द्वारा सीबीएसई क्लास 10th रिजल्ट 2025 और सीबीएसई क्लास 12th रिजल्ट 2025 (CBSE Board Exam Results 2025) की घोषणा जल्द ही की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 में उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से सीबीएसई क्लास 10th 12th रिजल्ट 2025 की जांच कर सकेंगे।
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और जन्म तिथि सहित अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। पिछले पैटर्न के अनुसार, सीबीएसई 15 से 20 मई के बीच सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी कर सकता है। हालांकि, सीबीएसई ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
नीचे दिए गए चरणों की सहायता से सीबीएसई रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे:
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 15 फरवरी से 18 मार्च तक और सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। सीबीएसई कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 मई के मध्य से अंत तक आने की उम्मीद है। लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर results.cbse.nic.in पर विजिट करें।