CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं, इंटरनल असेसमेंट डेट्स cbse.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | October 24, 2024 | 10:58 AM IST | 2 mins read

सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं शीतकालीन स्कूलों के लिए 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच होंगी।

वर्ष 2025 में लगभग 44 लाख उम्मीदवार देश और विदेश के 8,000 स्कूलों में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
वर्ष 2025 में लगभग 44 लाख उम्मीदवार देश और विदेश के 8,000 स्कूलों में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन (आईए) 1 जनवरी से आयोजित की जाएंगी, जबकि थ्योरी पेपर 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगे।

इन तिथियों के बारे में सीबीएसई की तरफ से जारी एक नोटिस में बताया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लिए अंकों का विषय-वार वितरण साझा किया जाता है। बोर्ड परीक्षा के अंकों के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

पिछले सर्कुलर में बोर्ड ने कहा था कि हालांकि परीक्षा बॉयलाज में लिखा है कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से होंगी, लेकिन उस महीने शीतकालीन स्कूलों के बंद रहने की उम्मीद है। थ्योरी परीक्षाओं की डेटशीट का इंतजार है। पिछले रुझानों के अनुसार, थ्योरी पत्रों के लिए सीबीएसई समय सारिणी दिसंबर में जारी होने की संभावना है।

Also read CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड एग्जाम डेट शीट cbse.gov.in पर जल्द, सीसीटीवी नीति होगी लागू

CBSE Board Exam 2025: छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

वर्ष 2025 में लगभग 44 लाख उम्मीदवार देश और विदेश के 8,000 स्कूलों में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। सीबीएसई ने हाल ही में कहा था कि बोर्ड परीक्षा के लिए पात्र बनने के लिए छात्रों को कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखना अनिवार्य है।

सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड केवल आपातकालीन मामलों जैसे चिकित्सा आपात स्थिति, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों में 25% छूट प्रदान करता है।

CBSE Board Exam 2025: सैंपल पेपर जारी

सीबीएसई ने शैक्षणिक वेबसाइट पर कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर जारी किए हैं। छात्र cbseacademic.nic.in से सैंपल पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और उनका उपयोग अभ्यास के लिए और परीक्षा की अंकन योजना और पैटर्न और परीक्षण में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार को समझने के लिए कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications