CBSE Class 10th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 93.66 फीसदी स्टूडेंट्स पास, जानें आंकड़े
Santosh Kumar | May 13, 2025 | 01:07 PM IST | 2 mins read
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख या डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 को डिजिलॉकर और एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है।
सीबीएसई 2025 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 93.66 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल के 93.60 प्रतिशत से 0.06 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत में ज्यादा अंतर नहीं है।
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुईं और 18 मार्च 2025 तक चलीं।
2025 में सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में लगभग 24.12 लाख छात्र उपस्थित हुए। सीबीएसई ने कक्षा 10 के टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है। वेबसाइट धीमी होने पर छात्र उमंग ऐप के जरिए भी सीबीएसई रिजल्ट 2025 देख सकते हैं।
CBSE Board Result 2025: उमंग ऐप पर रिजल्ट कैसे चेक करें?
छात्र नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से उमंग ऐप पर सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025 की जांच कर सकते हैं-
- सबसे पहले मोबाइल में UMANG ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप खोलें और नया खाता बनाएं या पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
- ऐप में "सीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण भरें और सबमिट करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा इसे डाउनलोड करें।
CBSE 10th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
छात्र नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- पोर्टल पर आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- स्कोरकार्ड में अंको की जांच करें और डाउनलोड करें।
अगर किसी छात्र को अपने सीबीएसई रिजल्ट 2025 को लेकर कोई संदेह है तो वह रीचेकिंग या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है। रिजल्ट से जुड़ी किसी भी मदद के लिए छात्र सीधे बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। एक या दो विषयों में फेल होने पर छात्र पूरक परीक्षा दे सकते हैं, लेकिन दो से ज्यादा विषयों में फेल होने पर अगली साल पूरी परीक्षा फिर से देनी होगी।
अगली खबर
]CTET 2025 Application Form Live: सीटेट का नोटिफिकेशन कब तक होगा जारी? एप्लीकेशन फॉर्म पर लेटेस्ट अपडेट जानें
हालांकि अभी तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सीटेट जुलाई 2025 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म मई के अंत तक जारी किए जा सकते हैं। सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म जुलाई 2025 का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन