RIMC Admission: देहरादून स्थित आरआईएमसी में दाखिले के लिए आवेदन जारी, प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर को

Santosh Kumar | August 18, 2025 | 07:21 AM IST | 1 min read

आरआईएमसी में दाखिले के लिए भरे हुए आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 अक्टूबर तक डीओई के परीक्षा प्रकोष्ठ में पहुंच जाने चाहिए।

आरआईएमसी दून घाटी का एक प्रमुख सैन्य स्कूल है, जो छात्रों को भारतीय सशस्त्र बलों में करियर के लिए तैयार करता है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
आरआईएमसी दून घाटी का एक प्रमुख सैन्य स्कूल है, जो छात्रों को भारतीय सशस्त्र बलों में करियर के लिए तैयार करता है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने जुलाई 2026 से शुरू होने वाले सत्र के लिए देहरादून स्थित ‘राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज’ (आरआईएमसी) में प्रवेश के वास्ते छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। शिक्षा निदेशालय द्वारा हाल ही में जारी परिपत्र के अनुसार, प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी। आरआईएमसी दून घाटी का एक प्रमुख सैन्य स्कूल है, जो छात्रों को भारतीय सशस्त्र बलों में करियर के लिए तैयार करता है।

उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 11 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और एक जुलाई, 2026 तक उनकी उम्र 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल की 7वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए या कक्षा 7 उत्तीर्ण होना चाहिए।

Also readNCERT: एनसीईआरटी मॉड्यूल पर विवाद, कथित तौर पर जिन्ना, माउंटबेटन और कांग्रेस को भारत विभाजन का जिम्मेदार माना

अधिसूचना में दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके या 600 रुपये (जाति प्रमाण पत्र के साथ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 555 रुपये) का डिमांड ड्राफ्ट भेजकर आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।

भरे हुए आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 अक्टूबर तक शिक्षा निदेशालय के परीक्षा प्रकोष्ठ में पहुंच जाने चाहिए। उम्मीदवार ‘राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज’ में दाखिले की अधिक जानकारी के लिए जारी परिपत्र देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications